Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBangladesh Captain Shanto Focuses on Process Over Results Ahead of India Test Series

खेल : क्रिकेट - नतीजे के बारे में नहीं सोच रहा : शंटो

नतीजे के बारे में नहीं सोच रहा : शंटो -पाक का सफाया करके पहुंची

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 03:16 PM
share Share

नतीजे के बारे में नहीं सोच रहा : शंटो -पाक का सफाया करके पहुंची बांग्लादेश की टीम का मनोबल मजबूत

-मेहमान कप्तान बोले, खिलाड़ियों को अच्छी क्रिकेट खेलने का विश्वास

चेन्नई, एजेंसी। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो नहीं चाहते हैं कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत के खुमार में डूबी रहे। वह चाहते हैं कि इसके बजाय टीम गुरुवार से यहां शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में मजबूत भारतीय टीम का सामना करने पर ध्यान दे।

मनोबल बढ़ा हुआ : पाकिस्तान का दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से सफाया करके यहां पहुंचे टीम के कप्तान शंटो ने बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मेरा मानना है कि हमने पाकिस्तान में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली जिससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा है लेकिन अब वह अतीत की बात है।

उन्होंने कहा, हम यहां नई सीरीज खेलने के लिए आए हैं और खिलाड़ियों को विश्वास है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं। हम नतीजे के बारे में नहीं सोच रहे, बस प्रक्रिया का अनुसरण करने की कोशिश कर रहे हैं।

भारत में खेलना आसान नहीं : पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश के लिए भारत में खेलना आसान नहीं होगा। लेकिन शंटो का मानना है की परिस्थितियों से खास अंतर पैदा नहीं होगा। उन्होंने कहा, भारतीय टीम बहुत मजबूत है। हम जानते हैं कि वह तीनों विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में मजबूत है लेकिन हम परिस्थितियों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम केवल अपनी टीम के बारे में सोच रहे हैं।

बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राना पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी जिन्होंने पाकिस्तान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन शंटो ने कहा कि उनका ध्यान केवल एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं लगा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ उसने जैसी गेंदबाजी की वह वास्तव में प्रभावशाली थी लेकिन मैं अपना पूरा ध्यान एक खिलाड़ी पर नहीं लगाऊंगा।

शंटो ने कहा, पिछले 10-15 वर्षों में अधिकतर खिलाड़ी अनुभवी हो चुके हैं। अब वे अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख गए हैं। अब हम जीत या हार के बारे में नहीं बल्कि अपने खेल के बारे में सोचते हैं। हम हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें