बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी: परनायक
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने बीआरओ द्वारा 21 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने की सराहना की। इन परियोजनाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी।...

ईटानगर, एजेंसी। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल केटी परनायक ने बुधवार को पूर्वोत्तर राज्य में 21 प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होंगी। राजभवन से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में फैली 50 बीआरओ परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल वर्चुअली मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। परनायक ने कहा कि ये परियोजनाएं अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक होंगी। इन परियोजनाओं में चार रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़कें हैं।
इसमें तवांग जिले में असम हिल-लुंगरो जीजी और लुंगरोला-वासु रोक, क्रा दादी जिले में ली-हुरी और ऊपरी सुबनसिरी जिले में तामा-ताक्सिंग शामिल हैं। इसके अलावा इन संवेदनशील क्षेत्रों में सभी मौसम की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 17 नए पुल पूरे हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।