Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीApple Launches iPhone 16 with AI Features and Largest Display Yet

एप्पल ने एआई से युक्त आईफोन 16 लांच किया

लांचिंग के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाओं का बखान किया वाशिंगटन, एजेंसियां। एप्पल ने फोन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 07:25 PM
share Share

लांचिंग के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधाओं का बखान किया वाशिंगटन, एजेंसियां। एप्पल ने फोन का नया संस्करण आईफोन- 16 लांच किया है। इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि इसे ‘ग्राउंड अप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एप्पल ने अब तक के अपने सबसे बड़े आईफोन डिस्प्ले के साथ आईफोन-16 को लांच किया है। आईफोन 16 प्रो और 6.9 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन 16 मैक्स लांच किया है।

ए- 18 प्रो चिप से लैस आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच वाला अब तक सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला फोन है। आईफोन प्रो 16 और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रमश: 999 डॉलर और 1199 डॉलर है।

आईफोन- 16 और 16 प्लस नए रंगों में उपलब्ध होंगे- इसके इसमें एक कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन होगा जो केवल उच्च-स्तरीय मॉडलों में ही उपलब्ध था। एप्पल ने सोमवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में अपने मुख्यालय से स्ट्रीम की गई एक प्रस्तुति के दौरान कहा। और एक कैमरा कंट्रोल बटन है जो आपको तस्वीरें खींचने और कैमरा क्षमताओं तक पहुंचने देता है।

स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम का मुख्य विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रहा है। कंपनी एप्पल इंटेलिजेंस नामक एआई टूल का एक सूट तैयार कर रही है, जिससे उसे उम्मीद है कि उपभोक्ता अपग्रेड किए गए डिवाइस खरीदने के लिए आकर्षित होंगे। ग्राहकों को इन क्षमताओं को संभालने के लिए हाल ही के आईफोन-एप्पल के प्रमुख उत्पाद - की आवश्यकता होगी। एप्पल इंटेलिजेंस में एक उन्नत सिरी डिजिटल सहायक और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ कस्टम इमोजी बनाने की क्षमता शामिल होगी। इवेंट का ग्लोटाइम थीम सिरी के नए इंटरफ़ेस के लुक का संदर्भ है। लेकिन आने वाले महीनों तक ज़्यादातर तकनीक नहीं आएगी, जिससे आईफोन की बिक्री पर इसका प्रभाव सीमित हो सकता है। एप्पल वॉच एप्पल ने कहा कि वॉच के सीरीज़ 10 वर्शन में पतले डिज़ाइन के बावजूद 30% ज़्यादा स्क्रीन एरिया है। कंपनी ने कहा कि स्लीप एपनिया फ़ीचर 150 से ज़्यादा क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। नई वॉच सीरीज़ 9 वर्शन से लगभग 10% पतली है। यह एक नए टाइटेनियम मॉडल में भी आती है जो एल्युमीनियम मॉडल से हल्का है।

आईफोन 16 और 16 प्लस के फीचर्स

ऐपल का नया आईफोन 16 एरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम डिजाइन के साथ आया है और इसे 5 नए कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।

ग्लास सेरेमिक शील्ड के साथ इसेबेहतर सुरक्षा दी गई है। आईफोन 16 में 6.1 इंच का फोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा नए डिवाइस में ऐक्शन बटन और हार्डवेयर आधारिक कैमरा कंट्रोल्स दिए गए हैं। एप्पल के इन-हाउस 6-कोर सीपीयू और 5-कोर जीपीयू वाले 3एनएम ए18 चिप्स के साथ इनमें खास ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा। गेमिंग के लिए इनमें बेहतर फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए गए हैं।

एप्पल की सबसे पतली वॉच सीरीज 10 पेश

कैलिफोर्निया, एजेंसी। एप्पल ने सोमवार देर रात ग्लोटाइम इवेंट में नई वॉच सीरीज 10 को पेश कर किया। यह एप्पल की सबसे पतले डिजाइन वाली वॉच है। साथ ही इसमें अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।

वॉच सीरीज 10 में अब तक का पहला ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह अन्य मॉडल की अपेक्षा तेजी से चार्ज हो सकेगी। इसकी कीमत करीब 33 हजार रुपये से अधिक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें