Apple CEO Tim Cook Announces Majority of iPhones for US Will be Made in India अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे: टिम कुक, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsApple CEO Tim Cook Announces Majority of iPhones for US Will be Made in India

अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे: टिम कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकांश आईफोन भारत में बनाए जाएंगे। वहीं, अन्य उत्पाद जैसे आईपैड और एप्पल वॉच वियतनाम में निर्मित होंगे। चीन में निर्मित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
अधिकतर आईफोन भारत में बनेंगे: टिम कुक

नई दिल्ली, एजेंसी। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने शुक्रवार को कहा कि जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन की आपूर्ति भारत से की जाएगी। वहीं शुल्क दरों पर अनिश्चितता के बीच चीन अन्य बाजारों के लिए सर्वाधिक आईफोन बनाना जारी रखेगा। कंपनी की दूसरी तिमाही से संबंधित जानकारी देते हुए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले लगभग सभी आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड वियतनाम में बने होंगे। कुक ने कहा, जून तिमाही के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत में बने होंगे।

वहीं अमेरिका में बेचे जाने वाले लगभग सभी आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड उत्पाद वियतनाम में बने होंगे। अमेरिका के बाहर कुल उत्पाद बिक्री में सबसे अधिक हिस्सेदारी चीन की होगी। उन्होंने कहा कि जून तिमाही में एप्पल के लिए अधिकतर उत्पाद पर शुल्क दर 20 प्रतिशत होगी जो उन उत्पादों के लिए अमेरिका में आयात पर लागू होता है जो चीन में बने हैं। कुक ने कहा, इसके अलावा, चीन के लिए अप्रैल में कुछ श्रेणियों के उत्पादों के आयात पर 125 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क घोषित किया गया था। हमारे लिए यह हमारे कुछ अमेरिकी एप्पल केयर तथा सहायक उपकरण के लिए है और इन उत्पादों के लिए चीन पर कुल 145 प्रतिशत शुल्क है। एप्पल का 29 मार्च 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में राजस्व पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ 95.35 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 90.75 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था । मैक और आईपैड की बिक्री में वृद्धि से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, मार्च 2024 तिमाही में आईफोन की बिक्री 45.96 अरब अमेरिकी डॉलर से करीब दो प्रतिशत घटकर 46.84 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।