ब्यूरो-- ऑपरेशन सिंदूर:: खुफिया जानकारी सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब: शाह
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) का उद्घाटन किया। यह सेंटर विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के लिए स्थापित किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प, एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और तीनों सेनाओं, भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से दिल्ली में मल्टी एजेंसी सेंटर (मैक) के एक नए केंद्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र, मैक की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद की गई थी। मैक का उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न एजेंसियों के बीच समय पर जानकारी साझा करना और उपलब्ध खुफिया जानकारी का सटीक विश्लेषण करना है।
मल्टी एजेंसी सेंटर में खुफिया सूचनाएं विभिन्न स्रोतों, एजेंसियों से आती हैं। सूचनाओं के आने के बाद इनकी कड़ियों को आपस में जोड़ना और इनका विश्लेषण करना होता है। इसके बाद ऑपरेशनल इनपुट संबंधित जानकारी एजेंसियों और सरकारों के साथ साझा की जाती है जिससे त्वरित एक्शन संभव हो सके। सूत्रों ने कहा कि मैक को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी अपग्रेडेशन और कई अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें त्वरित रेस्पांस सिस्टम सबसे अहम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।