Abhimanyu Ishwaran to Lead India A in England Tour with Prominent Players खेल : ईश्वरन को कमान, यशस्वी भी इंडिया ए टीम में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAbhimanyu Ishwaran to Lead India A in England Tour with Prominent Players

खेल : ईश्वरन को कमान, यशस्वी भी इंडिया ए टीम में

इंग्लैंड दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इंग्लैंड दौरे के लिए ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ईश्वरन को कमान, यशस्वी भी इंडिया ए टीम में

इंग्लैंड दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इंग्लैंड दौरे के लिए ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया ए टीम की कमान सौंपी गई हैं। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और करुण नायर को भी इंग्लैंड ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल उपकप्तान होंगे। दूसरे मैच में खेलेंगे गिल : इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए शुभमान गिल और साई सुदर्शन भी टीम से जुड़ेंगे। गिल का रोहित की जगह भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान बनना तय है। रोहित और कोहली के संन्यास के बाद भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है।

गिल को इंग्लैंड में ज्यादा सफलता नहीं मिली है इसलिए वह दूसरे चार दिवसीय मैच में मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। ईशान भी टीम में : घरेलू सर्किट में काफी रन जुटाने वाले करुण नायर आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए हैं। विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस रणजी ट्रॉफी सत्र में रिकॉर्ड 69 विकेट लिए हैं। कुछ समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर ईशान किशन टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं। 13 से इंट्रा-स्क्वाड मैच भी : भारत ए और इंग्लैंड ए की टीमों के बीच पहला मुकाबला 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होगा जबकि दूसरा छह जून से नॉर्थम्पटन में शुरू होगा। चयनसमिति ने शुक्रवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक 'इंट्रा-स्क्वाड' मैच भी खेलेगी। उसके भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा। टीम : ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। ------------------------------- नायर के पास मौका 33 वर्षीय नायर की आठ साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मुकाबला मार्च 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने छह मैच की सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इसमें 303 रन नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जो उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़ा था। घरेलू क्रिकेट में नायर ने खूब रन बनाए हैं। रणजी में उन्होंने 863 रन बनाए जो पिछले सत्र में दूसरे सर्वाधिक थे। ------------------ नंबर गेम -18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है इंग्लैंड ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए -30 मई से कैंटरबरी में पहला मुकाबला शुरू होगा जबकि दूसरा छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा --------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।