Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi assembly seat bjp parvesh verma on his winning

यह टीम की जीत है, केजरीवाल को हराने के बाद क्या-क्या बोले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी की पूरी टीम को दी है। साथ ही दिल्ली के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी बताई है। हालांकि सीएम पद के ऑफर को लेकर पूछे गए सवाल को उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
यह टीम की जीत है, केजरीवाल को हराने के बाद क्या-क्या बोले प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी की पूरी टीम को दी है। साथ ही दिल्ली के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी बताई है। हालांकि सीएम पद के ऑफर को लेकर पूछे गए सवाल को उन्होंने टाल दिया।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी जनता को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं नई दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। मैं जी जान से मेहनत करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। कहा कि यह जीत सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत है। दिल्ली की जनता ने उनके उपर भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इसका श्रेय दिया। प्रवेश ने कहा कि नड्डा जी और अमित शाह जी ने अपने हाथों में चुनाव का कमान लिया और धुंआधार प्रचार किया।

दोनों लोगों ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इस तरह यह सभी की जीत है। उन्होंने महिलाओं से किए गए 2500 रुपए देने के वादे को पूरा करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। साथ कहा कि सारे करप्शन के उपर एसआईटी का गठन करने की बात कही थी। हमने यमुना रिवर फ्रंट बनाने की बात कही थी। दिल्ली में प्रदूषण कम करने की बात कही थी। दिल्ली में ट्रैफिक समस्या हल करने की बात कही थी। दिल्ली को सुंदर और अच्छी राजधानी बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि सब मिलकर दिल्ली को ऐसी राजधानी हनाएंगे, जिस पर सबको गर्व हो।

ये भी पढ़ें:पार्टी के पास कोई चुनौती नहीं, BJP का CM शीला जी का रिकॉर्ड तोड़ेगाः मनोज तिवारी
ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर अमित शाह का रिएक्शन, क्या बोले गृहमंत्री

मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम ऐसी पार्टी में काम करते हैं, जहां विधायक अपना नेता चुनते हैं। उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व उस पर मुहर लगाता है। इस तरह पार्टी नेतृत्व का जो भी निर्णय होगा, वह सबको मंजूर होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें