Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly result manoj tiwari on bjp cm candidate

BJP का CM शीला जी का रिकॉर्ड तोड़ेगा, पार्टी के बढ़ते रुझानों पर मनोज तिवारी का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर पार्टी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के झूठे भ्रम से बाहर आ चुकी है। उन्होंने बीजेपी के सीएम चेहरे पर बोला।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
BJP का CM शीला जी का रिकॉर्ड तोड़ेगा, पार्टी के बढ़ते रुझानों पर मनोज तिवारी का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर पार्टी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के झूठे भ्रम से बाहर आ चुकी है। आप किसी को एक बार, दो बार, तीन बार ठग सकते हैं, लेकिन चौथी बार नहीं। उन्होंने बीजेपी के सीएम चेहरे पर बोला।

मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली जैसे शहर में साफ पानी और साफ हवा भी लोगों को नहीं मिल पा रही थी। यमुना भी काफी गंदी है। आप ने एक नहीं, तीन-तीन बार लोगों को ठगा। लेकिन चौथी बार जनता का भ्रम टूट गया। तिवारी ने कहा कि अभी यह शुरुआती रुझान है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह स्थिति अंत तक बनी रहेगी।

जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि बीजेपी की ओर से सीएम कैंडिडेट कौन होगा। क्या इसको लेकर कोई समस्या आएगी। इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी के पास कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी का जो भी नेता सीएम बनेगा, वह काफी काबिल होगा। हमारा सीएम सिर्फ पांच साल ही नहीं रहेगा बल्कि वह शीला दीक्षित का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें