हत्या करने को मां ने दी थी नाबालिग बेटे को पिस्टल, दिल्ली के गांधी नगर मर्डर केस में नई बात आई सामने
दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बीते शनिवार को 19 वर्षीय सूफियान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और स्कूटी बरामद की है।
दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बीते शनिवार को 19 वर्षीय सूफियान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और स्कूटी बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाली बात सामने आई है। हत्या के कबूलनामे के दौरान एक नाबालिग ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए उसकी मां ने ही उसे पिस्टल दी थी। आरोपी महिला अभी तक फरार है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनके बीच टोपी को लेकर हुए विवाद में सूफियान ने दो नाबालिगों को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद आरोपियों ने बदला लेने के लिए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा क्राइम और एफएसएल की टीमों को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि करीब 10-15 दिन पहले मृतक सूफियान का कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया था। इस दौरान सूफियान ने एक लड़के को थप्पड़ भी मार दिया था।
टोपी को लेकर हुए विवाद में की थी वारदात, तीन पकड़े
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 7.20 बजे पूर्वी दिल्ली के थाना गांधी नगर इलाके की गली नंबर 8, चंद्रपुरी, कैलाश नगर में एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ लोगों के बीच टोपी को लेकर विवाद हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर घायल सूफियान के साथ ही कारतूस के चार खोखे भी पड़े मिले थे। घायल युवक को तुरंत पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।