Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi shahdara double murder chacha bhatija ki hatya karne wale shooter ki pahchan nabalig ke mobile se khula yeh raj

शाहदरा डबल मर्डर : चाचा-भतीजे के हत्यारे की हुई पहचान; नाबालिग के मोबाइल से खुला यह राज

दिल्ली के शाहदरा की बिहारी कॉलोनी में दिवाली की रात हुई चाचा-भतीजे की हत्या करने वाले शूटर की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस की टीम शूटर की तलाश में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 06:31 AM
share Share

दिल्ली के शाहदरा की बिहारी कॉलोनी इलाके में दिवाली की रात हुई चाचा-भतीजे की हत्या करने वाले शूटर की पहचान हो गई है। शूटर अभी तक दिल्ली पुलिस की पकड़ से बाहर है। दिल्ली पुलिस की टीम शूटर की तलाश में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है। उसके घर पर भी छापेमारी की गई थी। जहां से पुलिस ने अहम सुराग जुटाए हैं। पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

एक सप्ताह से शूटर के संपर्क में था नाबालिग: पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड नाबालिग पिछले एक सप्ताह से शूटर के संपर्क में था। नाबालिग के मोबाइल की जांच से सामने आया है कि दोनों के बीच में वॉट्सऐप पर भी बात हुई थी। पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल की जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी और शूटर के बारे में उसके दोस्त को भी जानकारी थी। पुलिस अब आरोपी नाबालिग के दोस्तों से भी पूछताछ करेगी। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि आरोपी नाबालिग ने शूटर के लिए पैसों का इंतजाम कहां से किया था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 16 साल का लड़का, हायर किया था शूटर

पुलिस की पूछताछ के बाद भी नाबालिग आरोपी ने यह नहीं बताया है कि आकाश से उसे किस लिए 70 हजार रुपये लेने थे। अभी तक की जांच में सामने आया है कि नाबालिग और आकाश के बीच पैसों का लेन-देन जुआ के लिए होता था। ऐसे में पुलिस यही मान रही है कि जुए के लिए ही पैसों का लेन-देन होगा।

शूटर की तलाश में यूपी और उत्तराखंड पहुंची पुलिस

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा जिले की फर्श बाजार थाना पुलिस, स्पेशल स्टाफ, एएटीएस सहित कुल छह टीम आरोपी शूटर की तलाश में लगी हुई है। पुलिस टीम ने शूटर के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही बैंक अकाउंट सीज करवा दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी शूटर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह हत्या के बाद उत्तर प्रदेश या फिर उत्तराखंड की ओर ही भागा है। इन दोनों जगहों पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें