Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Killings of relations in Delhi man murdered saadhu and saala killed jija

दिल्ली में बहा रिश्तों का खून! कहीं साढ़ू का हुआ कत्ल तो कहीं साले ने जीजा को काटा

राजधानी दिल्ली में रिश्तों के बीच खूनी संघर्ष के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। कहीं कारोबार को लेकर साढ़ू ने साढ़ू का कत्ल कर दिया तो कहीं साले ने जीजा को दरांती से काट डाला। पुलिस दोनों की मामलों की जांच कर रही है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 12:55 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में रिश्तों के बीच खूनी संघर्ष के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। कहीं कारोबार को लेकर साढ़ू ने साढ़ू का कत्ल कर दिया तो कहीं साले ने जीजा को दरांती से काट डाला। पुलिस दोनों की मामलों की जांच कर रही है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में भाईदूज के मौके पर भाई से मिलने आई दो बहनों के पतियों के बीच कारोबार को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते इस झगड़े ने भयानक रूप ले लिया। इस बीच, एक आरोपी ने पत्नी और साली के सामने ही अपने साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली युवक के पेट और सिर में लगी। उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय हेमंत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.20 बजे खजूरी खास थाने में गोलीबारी की एक पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मकान संख्या 644, ए-ब्लॉक, पहला पुस्ता, सोनिया विहार पहुंची। वहां जांच के दौरान पता चला कि यहां बंटू नामक एक युवक किराये पर रहता है।

भाईदूज पर पतियों संग आई थीं बहनें

भाईदूज के अवसर पर बंटू की दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों अजय और हेमंत के साथ उससे मिलने आई थीं। यहां कारोबार को लेकर अजय और हेमंत के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में अजय ने हेमंत के सिर और पेट में गोली मार दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान अजय के रूप में हुई है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, अजय के अलावा हेमंत भी दूल्हे की माला बनाने का काम करता था। दोनों एक-दूसरे पर उनकी वजह से कारोबार ठप होने का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

कल्याणपुरी इलाके में दरांती से वारकर जीजा की हत्या

वहीं, पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक युवक ने अपने जीजा की दरांती से हमला हत्या कर दी। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक उर्फ हल्लन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय मनीष कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी मुताबिक, मृतक अभिषेक उर्फ हल्लन खिचड़ीपुर छह-ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था। परिवार में मां और दो भाई हैं। अभिषेक की दो वर्ष पहले आठ-ब्लॉक में रहने वाली कोमल से लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसके चलते कोमल अपने मायके में ही रहने लगी। शनिवार को मनीष ने कॉल कर अभिषेक को बुलाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में कोमल के भाई मनीष ने दरांती से अभिषेक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें