Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lawrence Bishnoi Close aide Big Claim on 4 crore extortion and firing case in jagatpuri

4 करोड़ की रंगदारी, फिर घर पर फायरिंग का आरोप, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी ने कर दिया बड़ा दावा

  • जगतपुरी इलाके में रहने वाले मोनू सरदार ने पुलिस को लॉरेंस विश्नेाई गैंग द्वारा 4 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत दी थी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
4 करोड़ की रंगदारी, फिर घर पर फायरिंग का आरोप, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी ने कर दिया बड़ा दावा

दिल्ली की जगतपुरी में कुख्यात बुकी मोनू सरदार से 4 करोड़ की रंगदारी मांगने और पैसे न देने पर उसके घर पर फायरिंग कराने के मामले में विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर राशिद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में राशिद ने फायरिंग और रंगदारी में अपने गिरोह का हाथ होने से मना किया है। साथ ही मोनू सरदार पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाया है। अब पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है।

पोस्ट में किया लिखा?

गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई का करीबी राशिद केबल वाले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उसने बताया है कि जगतपुरी में रंगदारी और फायरिंग के मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है। वह मोनू सरदार को नहीं भी जनता है।राशिद ने लिखा है कि उसकी दुश्मनी नासिर और गोलू से है। राशिद ने कहा है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरे मामले में उनका नाम लिया गया है। पोस्ट में राशिद ने मोनू सरदार पर आरोप लगाए हैं कि वह खालिस्तानी समर्थकों और हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालता है।

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट

क्य है मामला

जगतपुरी इलाके में रहने वाले मोनू सरदार ने पुलिस को लॉरेंस विश्नेाई गैंग द्वारा 4 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की शिकायत दी थी। जगतपुरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बाद में मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। इसके बाद मोनू सरदार के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। इसकी जांच जगतपुरी थाना पुलिस कर रही है। दोनों मामले में लॉरेंस के करीबी राशिद केबल वाला पर आरोप लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें