Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kumar vishwas reaction on manish sisodia losing from jangpura seat said my wife cried

'मनीष सिसोदिया के हारने की खबर पर मेरी पत्नी रो पड़ीं'; दिल्ली में AAP के हार पर क्या बोले कुमार विश्वास

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ‘आप’ की हार पर भाजपा को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ पर तीखा कटाक्ष करते हुए इसे अहंकार की हार बताया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईSat, 8 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
'मनीष सिसोदिया के हारने की खबर पर मेरी पत्नी रो पड़ीं'; दिल्ली में AAP के हार पर क्या बोले कुमार विश्वास

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ‘आप’ की हार पर भाजपा को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ पर तीखा कटाक्ष करते हुए इसे अहंकार की हार बताया है। इस बीच उन्होंने कहा कि जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी रो पड़ीं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भगवा लहर के बीच चमके AAP के 22 चेहरे; कहां से कौन जीता

कवि कुमार विश्वास ने कहा कि मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने 'आप' पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली - मेरी पत्नी जो सदा तटस्थ रहने वाली हैं और गैर-राजनीतिक हैं, वो रो पड़ीं क्योंकि उसी से उसने कहा था कि अभी तो है ताकत, और उसने कहा था कि भैया ताकत सदा तो नहीं रहती।"

ये भी पढ़ें:LIVE: केजरीवाल-सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज हारे; आतिशी हारते-हारते जीतीं

‘आप’ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को जंगपुरा सीट से हार स्वीकार कर ली और उम्मीद जताई कि भाजपा क्षेत्र में लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जंगपुरा के लोगों की प्रगति एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

दिल्ली चुनाव में निर्णायक बढ़त मिलते ही भाजपा मुख्यालय में जश्न

दिल्ली चुनाव की मतगणना के बीच भाजपा को 27 साल बाद सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर होता देख भगवा दल के समर्थकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया।समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के ‘कटआउट’ पकड़े हुए समर्थकों ने एक-दूसरे को भगवा रंग भी लगाया। बता दें कि, भाजपा 1998 के बाद पहली बार दिल्ली में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार भगवा पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर, जबकि ‘आप’ 22 सीट पर आगे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें