Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwals AAP MLA Rajkumari Dhillon filed independent nomination from Hari Nagar

अब तुम्हारा भी नाश तय है केजरीवाल; टिकट कटने पर बागी हुईं AAP विधायक, निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा

  • टिकट वापस लिए जाने के बाद राजकुमारी ढिल्लो ने कहा था कि, '15 दिसंबर को टिकट देकर पार्टी का प्रचार करवाया, 15 जनवरी को पैसे लेकर टिकट काट दिया। केजरीवाल ने सिटिंग महिला MLA को धोखा दिया।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अपने दो उम्मीदवारों से टिकट वापस लेकर अन्य को प्रत्याशी बना दिया था। इस दौरान उसने हरि नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और पूर्व घोषित उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो से टिकट वापस लेकर पूर्व निगम पार्षद सुरेंद्र सेतिया को दे दिया था। जिसके बाद राजकुमारी ढिल्लो ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में हरि नगर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।

'अब तुम्हारा भी नाश तय है, केजरीवाल'

राजकुमारी ढिल्लो ने निर्दलीय नामांकन भरने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी और इस दौरान केजरीवाल पर गुस्सा उतारते हुए लिखा कि 'सीता रोई थी तो लंका जलकर भस्म हो गई, द्रौपदी रोई थी तो कौरवों का नाश हो गया। आज हरिनगर की बुआ रो रही है, और अब तुम्हारा भी नाश तय है, केजरीवाल! ऐन मौके पर मेरी टिकट काटकर केजरीवाल सरकार ने न केवल मेरे साथ बल्कि हरिनगर विधानसभा की पूरी जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह सिर्फ मेरी नहीं, हर उस महिला की लड़ाई है जिसे भ्रष्ट राजनीति के चलते अपमान सहना पड़ता है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'आप सभी हरिनगर विधानसभा वासियों के आदेश का सम्मान करते हुए, आज मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। एक महिला के अपमान का बदला अब जनता लेगी, और ये लड़ाई अब सिर्फ मेरी नहीं, पूरी हरिनगर विधानसभा की है। आपका आशीर्वाद और समर्थन ही मेरी ताकत है। अब फैसला जनता के हाथों में है। काम की पहचान है, राजकुमारी ढिल्लो नाम है।' अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह बाद में मिलेगा। इससे पहले टिकट वापस लिए जाने के बाद उन्होंने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी की वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय के रूप में नामांकन फॉर्म जमा कर दिया।

'यह कदम मेरे लिए नहीं, जनता के लिए उठाया'

एक अन्य पोस्ट में अपना वीडियो संदेश साझा करते हुए राजकुमारी ने लिखा, 'प्रिय हरिनगर विधानसभा परिवार के सदस्यों, आज आपके अटूट समर्थन और स्नेह के बल पर, मैंने आजाद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। यह कदम मेरे लिए नहीं, बल्कि हरिनगर की जनता के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है।'

आगे उन्होंने लिखा,'पिछले 5 वर्षों में मैंने आपकी हर समस्या को अपनी समस्या समझा और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी रही। आज जब मेरे और आपके साथ विश्वासघात हुआ है, तो मैं आपसे अपील करती हूं कि इस लड़ाई में मेरे साथ खड़े हों।'

उन्होंने कहा, ‘अब फैसला आपके हाथ में है। आपका विश्वास मेरी ताकत है। आपका आशीर्वाद मेरी जीत है। आइए, मिलकर हरिनगर का भविष्य बेहतर बनाएं। आपकी अपनी, राजकुमारी ढिल्लो (आजाद प्रत्याशी- हरिनगर विधानसभा)’

पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रही AAP

बता दें कि आम आदमी पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद से ही हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पार्टी का गढ़ रहा है और पिछले तीन विधानसभा चुनाव में AAP यहां लगातार जीत दर्ज करती आ रही है। पिछला चुनाव पार्टी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीता था। इस दौरान उसने 53 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल किए थे। इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जगदीप सिंह 58 प्रतिशत वोट लेकर जीते थे। जबकि 2013 में भी जगदीप सिंह ने 39% वोट पाकर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें:पैसे लेकर मुझसे छीना टिकट; उम्मीदवार बदले जाने पर AAP विधायक का आरोप
ये भी पढ़ें:AAP ने दिल्ली में 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार, नामांकन के बीच किनसे छिन गया टिकट
ये भी पढ़ें:दिल्ली में AAP और CONG सभी 70 सीटों पर लड़ेंगी; BJP के 68, JDU व LJP को 1-1 सीट
अगला लेखऐप पर पढ़ें