Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP releases revised list of candidates Sharad Chauhan from Narela and Surinder Setia from Hari Nagar

AAP ने दिल्ली में 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार, नामांकन के बीच किनसे छिन गया टिकट

  • आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की। पार्टी ने नरेला सीट से शरद चौहान को टिकट दिया है, जबकि पहले यहां से दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया था।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की। जिसके तहत पार्टी ने नरेला और हरि नगर सीट से अपने पूर्व में घोषित प्रत्याशी बदल दिए। पार्टी ने अब नरेला सीट से शरद चौहान को टिकट दिया है, जबकि हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र सेतिया को मैदान में उतारा है।

इससे पहले पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया था। जबकि हरि नगर सीट से राज कुमारी ढिल्लन को टिकट दिया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीटों से प्रत्याशियों के खिलाफ मिली जमीनी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों को बदला गया है।

नरेला से पूर्व विधायक पर जताया फिर भरोसा

AAP पार्टी ने नरेला सीट से जिन शरद चौहान को टिकट दिया है, वो इस सीट से वर्तमान विधायक हैं। पिछले दो चुनाव उन्होंने आम आदमी के टिकट पर लड़कर जीता था। जबकि साल 2008 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था। आगामी विधानसभा चुनाव में नरेला सीट से अन्य पार्टियों के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा ने यहां से राजकरण खत्री और कांग्रेस ने अरुणा कुमारी को उतारा है।

हरि नगर से काटा वर्तमान विधायक का टिकट

आम आदमी पार्टी ने हरि नगर से वर्तमान विधायक राज कुमारी ढिल्लन से टिकट वापस लेकर पूर्व निगम पार्षद सुरेंद्र सेतिया को टिकट दिया है। वैसे साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सेतिया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वे AAP के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। AAP बनने के बाद से ही हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पार्टी का गढ़ रहा है और पिछले तीन विधानसभा चुनाव से पार्टी यहां लगातार जीत दर्ज करती आ रही है। वर्तमान चुनाव मेंं हरि नगर सीट से अन्य दलों के प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा ने यहां से श्याम शर्मा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने प्रेम शर्मा को मैदान में उतारा है।

बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव

ये भी पढ़ें:दिल्ली की 70 सीटों पर AAP ने किसे कहां से उतारा, BJP के 59 तो कांग्रेस के 63 नाम
ये भी पढ़ें:दिल्ली के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 16 नाम,कुछ घंटे पहले आए नेताओं को टिकट
ये भी पढ़ें:'BJP को अब हमारी जरूरत नहीं...' , भाजपा के एक और बड़े नेता का इस्तीफा
अगला लेखऐप पर पढ़ें