Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana election results 2024 Prithla congress bjp who win trail

Prithla Election result 2024- पृथला से कांग्रेस के लिए खुशखबरी, मिल गई बड़ी जीत; कितना रहा अंतर

  • Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आज जारी होने वाले हैं। आज तय हो जाएगा कि हरियाणा विधानसभा में पृथला का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इन चुनावों में कांग्रेस ने रघुबीर तेवटिया, जबकि भाजपा ने टेकचंद शर्मा पर भरोसा जताया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 8 Oct 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

Prithla Election Result 2024: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो रहे हैं। इन चुनावों एग्जिट पोल में कांग्रेस काफी आगे दिख रही है। ऐसे में पृथला विधानसभा सीट को लेकर भी परिणाम जारी किए जाएंगे। पृथला विधानसभा सीट के इतिहास की बात करें तो 2019 में हुए चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने जीत दर्ज की थी। इस बार के चुनावों में कांग्रेस ने पूर्व विधायक रघुबीर तेवटिया पर फिर से भरोसा जताया है। उनके सामने भाजपा प्रत्याशी के रूप में टेकचंद शर्मा हैं, जो 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पृथला सीट पर कमल खिलेगा या पंजा अपनी छाप छोड़ेगा। हालांकि, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नयनपाल रावत एक बार फिर से मैदान में हैं।

 

पृथला में कांग्रेस की बड़ी जीत, रघुबीर तेवटिया ने BJP को बड़े अंतर से हराया

फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवटिया की बड़ी जीत हुई है। रघुबीर तेवटिया ने भाजपा प्रत्याशी टेक चंद शर्मा को 20 से ज्यादा वोटों से हराया है। रघुबीर तेवटिया को कुल 69,958 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी टेक चंद शर्मा को कुल 49,579 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत को कुल 21,987 वोट मिले। वो तीसरे नंबर पर रहे।

11:00 AM

पृथला में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस साढ़े 4 हजार वोटों से आगे

पृथला सीट पर कांग्रेस के रघुबीर तेवटिया आगे निकल गए हैं। भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा से साढ़े चार हजार वोटों से आगे हैं। इस सीट पर अब तक 5 राउंड की गिनती हो चुकी है।

कांग्रेस- 21474

भाजपा- 16941

10:00 AM

Prithla Election Result 2024: पृथला सीट पर भाजपा आगे, कांग्रेस के रघुबीर तेवटिया पीछे

फरीदाबाद की पृथला सीट पर भाजपा आगे चल रही है। कांग्रेस के रघुबीर तेवटिया 1838 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पृथला से भाजपा के टेकचंद शर्मा 1800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी- 4735

कांग्रेस- 2897

8:00 AM

Prithla Election Result 2024: पृथला में वोटों की गिनती शुरू हुई

हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कुछ देर में रूझान आने शुरू हो जाएंगे। पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी, इसके बाद ईवीएम वोटों की गिनती की जाएगी।

पिछले 3 चुनावों का हाल

पृथला विधानसभा सीट पर हुए पिछले 3 विधानसभा चुनावों में तीन अलग-अलग प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के रघुबीर सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी टेकचंद शर्मा को महज 3 हजार वोटों के अंतर से हराया था। साल 2014 में हुए चुनावों में यह सीट बहुजन समाज पार्टी की झोली में चली गई। 2009 विधानसभा चुनाव में छोटे अंतर से हारने वाले टेकचंद शर्मा ने 2014 में इस सीट पर हाथी दौड़ा दी। फिर आया 2019 का विधानसभा चुनाव। इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ा लेकिन बाजी एक निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत के हाथ। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 16 हजार वोटों के अंतर से हराया।

2009 में चौथे नंबर रही थी भाजपा

साल 2009 के हरियाणा विधानसभ चुनावों में इस सीट पर भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं थी। उन चुनावों में कांग्रेस के रघुबीर सिंह विधायक बने थे। दूसरे नंबर पर बसपा के टेकचंद शर्मा रहे और तीसरे नंबर पर इनलो के शशिबाला तेवटिया रहे। इन सबके बाद भाजपा के नयनपाल रावत चौथे नंबर पर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें