Gurugram news over Rs 10 lakh stolen from ATM without physical damage न मशीन में तोड़फोड़ और न ही कार्ड का इस्तेमाल, फिर भी एटीएम से गायब हो गए 10 लाख रुपए, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGurugram news over Rs 10 lakh stolen from ATM without physical damage

न मशीन में तोड़फोड़ और न ही कार्ड का इस्तेमाल, फिर भी एटीएम से गायब हो गए 10 लाख रुपए

गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक्सिस बैंक के एक एटीएम से 10 लाख रुपए चोरी हो गया। हैरानी वाली बात यह है कि न मशीन में तोड़फोड़ की गई और न ही किसी कार्ड का इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद एटीएम से पैसे गायब हो गए।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 11 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
न मशीन में तोड़फोड़ और न ही कार्ड का इस्तेमाल, फिर भी एटीएम से गायब हो गए 10 लाख रुपए

गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक्सिस बैंक के एक एटीएम से 10 लाख रुपए चोरी हो गया। हैरानी वाली बात यह है कि न मशीन में तोड़फोड़ की गई और न ही किसी कार्ड का इस्तेमाल किया गया। इसके बावजूद एटीएम से पैसे गायब हो गए।

पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले महीने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी चोरी हो गई, जबकि मशीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि चोरों ने कथित तौर पर एटीएम बूथ की वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया था। पुलिस को संदेह है कि चोरी को अंजाम देने के लिए मशीन की सुरक्षा प्रणाली को हैक कर लिया गया था।

विभिन्न बैंकों के एटीएम के रखरखाव के लिए जिम्मेदार कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज के कर्मचारी गौरव कुमार बैसला ने मामले में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह घटना 30 अप्रैल की रात को रिको ऑटो इंडस्ट्रीज के पास एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुई।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एटीएम बूथ से 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी निकाल ली और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर), बैटरी, हार्ड डिस्क, पीसी कोर और चेस्ट लॉक भी चुरा लिया। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद शनिवार को सदर थाने में मामला दर्ज किया गया।

एसएचओ सुनील कुमार ने कहा, "हमने चोरी करने की तकनीक और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों से मदद मांगी है। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।