दुकानदार को सम्मोहित कर ठगी, गुरुग्राम में दो ईरानी नागरिकों ने की वारदात
- दुकानदार ने पुलिस को बताया कि 9 जनवरी को तीन विदेशी नागरिक उसकी मनी एक्सचेंज की दुकान पर आए थे। इसके बाद उन्होंने उसे सम्मोहित कर लिया और उससे 45,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
गुरुग्राम पुलिस ने दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन पर एक दुकान मालिक को सम्मोहित कर 45,000 रुपए की ठगी करने का आरोप है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के एक दुकान मालिक ने रविवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार दुकानदार ने बताया कि 9 जनवरी को तीन विदेशी नागरिक उसकी मनी एक्सचेंज की दुकान पर आए थे। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे सम्मोहित कर लिया और विदेशी मुद्रा होने का नाटक करके उससे 45,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए सोमवार को ईरानी नागरिक रिजवान खान और गुलाम को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया, 'पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं और वे दुकान मालिकों को सम्मोहित कर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं।' पुलिस ने आरोपियों के पास से 9,000 रुपए नकद, कुछ विदेशी मुद्रा, एक डुप्लीकेट नंबर प्लेट और एक कार बरामद की। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।