हेलीकॉप्टर किराये पर मिल जाएगा, और कर डाली डेढ़ करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी
- पिछले साल 27 अप्रैल को हुए एग्रीमेंट के तहत आरोपियों की कंपनी के दो बैंक खातों में 1.90 करोड़ रुपये जमा किए दिए। लेकिन आरोपियों ने पीड़ित की कंपनी को हेलीकॉप्टर किराये पर नहीं दिए। दबाव बनाया तो छह लाख रुपये लौटाए।
चार्टर हेलीकॉप्टर सुविधा देने वाली कंपनी को हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर 1.84 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। मामले में खुद को एयरलाइंस कंपनी का एमडी और डायरेक्टर बताने वाले आरोपियों के खिलाफ कैंट कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। आरोपों की जांच की जा रही है।
मच चार्टर्स कंपनी के मालिक शुभादीप संधू निवासी निराला स्टेट, ग्रेटर नोएडा ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप चंद्रलेखा एयरलाइंस के एमडी अभय कुमार, डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह, चंद्रलेखा सिंह निवासी राजेंद्रनगर देहरादून पर है।
आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि उनकी कंपनी हेलीकॉप्टर किराये पर देती है। शुभादीप संधु की कंपनी को हेलीकॉप्टर किराये पर चाहिए थे। आरोपी कंपनी के संचालकों ने उनसे संपर्क किया। पीड़ित ने बीते साल उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इनके हेलीकॉप्टर किराये पर लेने का करार किया।
पिछले साल 27 अप्रैल को हुए एग्रीमेंट के तहत आरोपियों की कंपनी के दो बैंक खातों में 1.90 करोड़ रुपये जमा किए दिए। लेकिन आरोपियों ने पीड़ित की कंपनी को हेलीकॉप्टर किराये पर नहीं दिए। दबाव बनाया तो छह लाख रुपये लौटाए। शेष रकम के चेक दिए।
यह चेक बैंक में बाउंस हो गए। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कैंट कोतवाली में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।