Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime gas company manager arrested in for killing dairy operator

दिल्ली में डेयरी संचालक की हत्या में गैस कंपनी का मैनेजर अरेस्ट, क्यों की वारदात?

दिल्ली पुलिस ने बवाना इलाके में एक डेयरी संचालक की हत्या का मामला सुलझाते हुए किसी गैस कंपनी के मैनेजर को अरेस्ट किया है। जानें आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने बवाना में डेयरी कारोबार से जुड़े शख्स की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने डेयरी संचालक की हत्या के आरोप में बुधवार को अभिषेक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक आईजीएल कंपनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस इस मामले में फरार मुख्य आरोपी योगेश की तलाशमें छापेमारी कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि अपशब्द कहने पर हत्या की गई थी।

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि बवाना निवासी 30 वर्षीय नरेंद्र डेयरी कारोबार से जुड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों ने नरेंद्र की रविवार रात को गोली मार दी है। घायल युवक को पहले महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डीसीपी ने बताया कि एसआई कमलेश मौके पर पहुंचे और कारतूस के तीन खाली खोखे बरामद हुए। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया और एसीपी बवाना विवेक भगत की देखरेख में टीम गठित की गई। हेडकांस्टेल अमित कुमार, मनीष और कांस्टेबल बंटी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और टेक्निकल सर्विलांस से अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त योगेश के साथ रविवार को शराब पी रहा था। इसी दौरान नरेंद्र वहां आया और अपशब्द कहने लगा। नरेंद्र की डेयरी और योगेश के पैथोलोजी सेंटर आसपास हैं। नरेंद्र अक्सर उसे धमकाता रहता था। जब रविवार को भी उसने अपशब्द कहना शुरू किया तो योगेश ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली नरेंद्र के सिर में लग गई। पुलिस अभी फरार लैब संचालक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें