Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSohna No Clue Yet in Forest Department Office Theft of 1 Lakh

चोरों का पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

सोहना में वन विभाग के खंड कार्यालय में पांच दिन पहले हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। चोर कंप्यूटर, सीपीयू, इंवेटर, बैट्री और अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिससे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 9 Aug 2024 05:37 PM
share Share

सोहना। वन विभाग के खंड कार्यालय में पांच दिन पहले हुई चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। वन विभाग की तरफ से पुलिस को चोरी होने की शिकायत दे दी गई है। वन विभाग का रायपुर में स्थित खंड कार्यालय में रविवार की रात को अज्ञात चोर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। जिसमें कंप्यूटर, सीपीयू, इंवेटर, बैट्री, कार्यालय के भवनों का मरम्मत का कार्य करने वाले ठेकेदार की कीमत औजार और स्थानीय अधिकार के निजी कपडों को भी चोर करके ले गए थे, जिससे विभाग को करीब एक लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

विभाग के रेज अधिकारी संजय यादव ने बताया कि चोरी होने की शिकायत सोमवार को शहर थाना पुलिस को दर्ज करा दी थी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों की तलाश नही कर सकी है। उन्होंने बताया कि वह अपने स्तर पर भी चोरों की तलाश कर रहे है। वहीं शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुटी है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है। जल्द ही पुलिस अन्य तरीकों के माध्यम से चोरी करने वालो तक पहुंच उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें