Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवPWD Initiates Road Repair in Sohna 37 km of Potholes to Be Filled

लोक निर्माण विभाग ने छह सड़कों को गड्ढामुक्त करने का शुरू किया काम

लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की छह से अधिक सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। करीब 37 किलोमीटर की सड़कों पर गड्ढे पाए गए हैं। इससे 25 ग्राम पंचायतों के वाहन चालकों को फायदा होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 27 Aug 2024 06:08 PM
share Share

सोहना, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की छह से अधिक सड़कों पर बने गड्ढों को भरने की कवायद शुरु कर दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए सर्वे में करीब 37 किलोमीटर की दूरी में सड़कों पर गड्ढे मिले हैं। इसको लेकर विभाग ने सभी अलग-अलग सड़कों पर बने इन गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। पिछले करीब दो माह से रुक-रुक कर हुई बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढे वाहन चालकों को परेशान कर रहे हैं। सड़कों पर बने गड्ढों से जान लेवा हादसों का खतरा बना हुआ है। वाहन गड्ढे युक्त सड़कों पर लहराते हुए चल रहे है। रात के अंधेरे में सड़कों पर बने गड्ढे और भी खतरनाक बन रहे हैं। विशेष रुप से दो पहिया वाहनों के लिए। बाइक-स्कूटी चालकों को सामने से आने वाली बड़े वाहनों की लाइट की चमक से गड्ढे नजर नहीं आते है। ऐसे में जान लेवा हादसा का खतरा अधिक बढ़ जाता है। जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बाजीदपुर निवासी प्रवेश का कहना है कि परमिट लाइन मार्ग पर आए दिन वाहनों की टकराव की छोटी-छोटी घटनाएं हो रही है। बाइक व स्कूटी सवार गड्ढे और सामने से आने वाले वाहन से बचाव के दौरान गिरने से चोटिल हो रहे हैं।

- 25 गांव के वाहन चालकों को मिलेगा फायदा

लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की सड़कों बने गड्ढों को रोड़ी से भरने का काम शुरु कर दिया है। विभाग छह से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढों को 30 अगस्त तक भरा जाएगा। गड्ढों को भरे जाने से करीब 25 ग्राम पंचायतों में रहने लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा भोंडसी से सिलानी, सोहना से बल्लभगढ़, निमौठ से सरमथला, सरमथला से लोहसिंघानी, हरचंदपुर से रानी का सिंघौला, खरौदा से टोलनी, खेड़ली लाला से बाईखेड़ा, कुलियाका खत्रीका तक की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरु कर दिया है।

वर्जन...

बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। वर्तमान में गड्ढों को भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

सुरेंद्र कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें