परीक्षार्थी जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए बीस दिन में आवेदन करें
- 60 दिन के अन्दर प्राप्त कर सकते हैं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई सीनियर सेकेंडर

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई गई सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम 13 मई को घोषित किया जा चुका है। जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए परिणाम में पारदर्शिता का बढ़ावा देने के लिए शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने शुक्रवार को जारी बयान कहा है कि परीक्षार्थी पुन: जांच व पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड के निर्धारित शुल्क के समेत वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अन्दर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षार्थी पुन: जांच के लिए शुल्क 250 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के साथ आवेदन कर सकते है। पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपये व बीपीएल परीक्षार्थियों के लिए 800 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका/विषय शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। अधूरा फार्म, बिना शुल्क प्राप्त आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति लेना चाहता है तो वह परीक्षा परिणाम घोषित होने के 60 दिन के अन्दर बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध अंडरटेकिंग फार्म तथा अपनी दो आईडी संलग्न करते हुए अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका शुल्क समेत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। परीक्षार्थी द्वारा वांछित उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति उन द्वारा उपलब्ध करवाई गई ई-मेल आईडी पर भेज दी जाएगी। यदि किसी कारण से परीक्षार्थी अपना प्रमाण-पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र पुनः जारी करवाना चाहते हैं, तो वह बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म भरकर निर्धारित शुल्क सहित अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।