Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवContaminated Water in Sohna Causes Health Risks for 50 000 Residents

दूषित पानी आने से 50 हजार लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर

सोहना में दूषित पानी की आपूर्ति से 50 हजार की आबादी वाले शहर और आसपास के गांव के लोग परेशान हैं। लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। दूषित पानी से उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 9 Aug 2024 05:44 PM
share Share

सोहना,संवाददाता। दूषित पानी आने से 50 हजार की आबादी वाले शहर समेत आधा दर्जन गांव के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान होकर लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। वहीं दूषित पानी का उपयोग करने से नागरिकों में उल्टी, दस्त, डायरिया जैसी जान लेवा बीमारियां होने का खतरा मंडराने लगा है। नगर परिषद के ग्रामीण और 50 हजार की आबादी वाले शहर समेत महेंद्रवाड़ा से लेकर घामडौज, अलीपुर, हरियाहेड़ा, धुनेला, सोहना ढाणी, जखोपुर, रायपुर, लाखूवास आदि गांव में दो दिन से मिट्टी युक्त दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। नागरिक पेयजल आपूर्ति में आने वाले पानी को बदबूदार और मिट्टी युक्त आने का आरोप लगा रहे है। जिसके कारण शहरी क्षेत्र में नागरिक बाजार में मिलने वाला मिनरल वाटर या आरओ का बिकने वाला पानी पीकर अपने गले की प्यास बुझाने के लिए मजबूर हो रहे है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में आने वाले पानी को ही पी रहे है। ग्रामीण हर परिवार बाजार से पानी खरीदकर पीने में आर्थिक रुप से सक्षम नहीं है।

बीमारियां फैलने का खतरा

दूषित और मिट्टी युक्त पानी पीने से नागरिकों को बीमार होने का खतरा सता रहा है। बरसात के मौसम में वैसे भी दूषित पानी पीने से डायरिया, हैजा, उल्टी, दस्त जैसी जान लेवा बीमारियां होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। जबकि नागरिक के घरों में पिछले 48 घंटे से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है।

कोट:

नागरिकों को पूरे साल दूषित व मिट्टी युक्त पानी पीने से बचना चाहिए। विशेष रुप से बरसात के मौसम में बीमार होने का खतरा अधिक बढ़ता है। ऐसे में पानी को उबालकर साफ बर्तन में रखे। जब भी प्यास लगे उबले हुए पानी का ही उपयोग करे।

डॉ. इन्द्रजीत सिंह-एसएमओ नागरिक अस्पताल

बरसात के मौसम में नहर में मिट्टी का कटाव होने से पानी में विलय हो जाता है। जिसके कारण नहर से आने वाला पानी ट्रिट किए जाने के बाद भी मिट्टी का प्रभाव देर से समाप्त होता है। शनिवार की शाम तक सप्लाई में आने वाला पानी साफ हो जाएगा।

ओमप्रकाश,एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें