बीयर पर छूट नहीं दी तो ठेके के अंदर कैब घुसाई
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बीयर पर डिस्काउंट नहीं देने से नाराज नशे में धुत कैब ड्राइवर ने पहले ठेके में हंगामा किया और फिर अपनी कैब को सीधे ठेके मे

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। बीयर पर छूट नहीं देने से नाराज कैब ड्राइवर ने पहले ठेके में हंगामा किया और फिर कैब ठेके में घुसा दी। इस घटना में एक कर्मचारी बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बच गया। पुलिस के मुताबिक सेक्टर-48 में शराब का ठेका है। गुरुवार को एक कैब ड्राइवर अपने साथी के साथ बीयर लेने के लिए आया था। कर्मचारियों ने बीयर पर उसे कोई छूट नहीं दी। सेल्समैन श्रीराम ने बताया कि कैब ड्राइवर ने यहां से तीन बीयर खरीदी और अपनी कैब में जाकर बैठ गया। बीयर पीने के बाद वह दोबारा छूट देने की मांग करने लगा।
काफी देर तक बहसबाजी करने के बाद ठेके के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया। आरोप है कि इसके बाद कैब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को सीधे ठेके में घुसा दिया। दुकान का शीशा टूट गया। गेट के पास बैठा सिक्योरिटी गार्ड बाल बाल बच गया। इस दौरान ठेके का एक अन्य कर्मचारी नीरज कांच लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। ठेका संचालक सुनील की माने तो मामले में कैब ड्राइवर से समझौता कर लिया गया। पुलिस से कोई कार्रवाई न करने का निवेदन किया है। हालांकि, इससे पहले सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैब ड्राइवर को काबू कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।