Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater kailash election result 2025 live counting delhi vidhan sabha chunav parinam saurabh bhardwaj vs shikha rai

Greater Kailash Chunav Result: सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश से हार, भाजपा की शिखा राय जीतीं

  • Greater Kailash Election Result: आम आदमी पार्टी ने यहां से सौरभ भारद्वाज को उतारा है, जो लगातार तीन बार यहां से जीत चुके हैं। उनकी पहचान एक ऐसे नेता के तौर पर इस क्षेत्र में है, जो आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाते हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
Greater Kailash Chunav Result: सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश से हार, भाजपा की शिखा राय जीतीं

Greater Kailash Election Result: साउथ दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज हार गए हैं। वह यहां से लगातार चुने जा रहे थे, लेकिन इस बार भाजपा की शिखा राय ने उन्हें 3139 वोटों से हरा दिया। 14 राउंड तक चली गिनती में वह लगातार टाइट फाइट में पीछे चल रहे थे, लेकिन अंत में हार गए। उन्हें 46231 वोट मिले, जबकि शिखा राय ने 49370 मत पाकर जीत हासिल की। सौरभ भारद्वाज अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्थ थे, ऐसे में उनकी हार ने साफ कर दिया कि नैरेटिव से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक में भाजपा आगे रही। यहां से सौरभ भारद्वाज लगातार चौथी जीत की तलाश में थे।

उनकी पहचान एक ऐसे नेता के तौर पर इस क्षेत्र में थी, जो आसानी से लोगों को उपलब्ध हो जाते थे। अपने तीन कार्यकालों के दौरान वह लोगों के बीच आसानी से पहुंचने और उनकी समस्याओं को सुनने वाले नेता मानते जाते थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बीच उनकी भी पराजय के चर्चे हैं। सौरभ भारद्वाज के अलावा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक, अवध ओझा जैसे कई नेता हार गए।

ग्रेटर कैलाश सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट गर्वित सिंघवी 6711 वोट ही मिले, लेकिन उन्हें मिले मतों को ही सौरभ भारद्वाज की हार का कारण माना जा रहा है। ऐसी कई सीटें हैं, जहां आम आदमी पार्टी की हार के अंतर से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले। नई दिल्ली, जंगपुरा, ग्रेटर कैलाश से पटपड़गंज तक ऐसी ही स्थिति है। INDIA अलायंस के कई नेताओं ने तो अलग-अलग चुनाव लड़ने पर सवाल भी उठाए हैं, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि हम आदमी पार्टी के लिए अपना चुनाव लड़ने का अधिकार क्यों छोड़ें। हम अपनी राजनीति से समझौता क्यों करें। उमर अब्दुल्ला, संजय राउत जैसे नेताओं ने दिल्ली के चुनाव नतीजों को लेकर सवाल उठाए हैं और समझौता न करने को गलत बताया।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली सीट पर पिछड़ गए अरविंद केजरीवाल, आगे निकले प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:Jangpura Election Result: जंगपुरा की जंग में मनीष सिसोदिया पिछड़े, BJP निकली आगे
अगला लेखऐप पर पढ़ें