Ujagar Foundation Demands Cycle Track and Removal of Encroachments in Indirapuram नगर आयुक्त से इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनवाने की मांग, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsUjagar Foundation Demands Cycle Track and Removal of Encroachments in Indirapuram

नगर आयुक्त से इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनवाने की मांग

गाजियाबाद में उजागर फाउंडेशन ने नगर आयुक्त से मिलकर इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कें जाम हो रही हैं और कई स्थानों पर साइकिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
नगर आयुक्त से इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनवाने की मांग

गाजियाबाद। उजागर फाउंडेशन ने गुरुवार को नगर आयुक्त से मिलकर इंदिरापुरम में साइकिल ट्रैक बनवाने और अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया। उजागर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन और महासचिव सचिन सोनी के साथ इंदिरापुरम की विभिन्न सोसाइटी के लोग नगर निगम पहुंचे। लोगों ने नगर आयुक्त को बताया कि अतिक्रमण से सड़कों पर जाम लग रहा है। जगह-जगह साइकिल ट्रैक क्षतिग्रस्त है। सड़कें और नालियां भी टूट गए हैं। इस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र की सोसाइटी के बाहर अतिक्रमण से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।

सड़कों के किनारे रेहड़ी पटरी वाले खड़े रहते हैं। वह कचरा भी नाले और नालियों में डाल रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से अतिक्रमण हटाने की मांग की। साथ ही नाले नालियों में कचरा डालने वाले पर जुर्माना लगाने की मांग उठाई। नगर आयुक्त ने लोगों को इंदिरापुरम में अतिक्रमण हटवाने और विकास कार्य करने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त से मिलने वालों में राकेश कुमार, सुषमा गंगवार शिप्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।