Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादTB Awareness Campaign in Ghaziabad 127 New Patients Identified in First Week

6.32 लाख लोगों की स्क्रीनिंग में टीबी के 127 रोगी मिले

गाजियाबाद में सक्रिय रोगी खोज अभियान के पहले सप्ताह में 127 नए टीबी मरीज मिले हैं। अभियान 20 सितंबर तक चलेगा और 6.32 लाख लोगों की जांच की गई। सरकार ने 349 टीमों और 69 सुपरवाइजर्स को जिम्मेदारी दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 17 Sep 2024 01:35 PM
share Share

गाजियाबाद। सक्रिय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) के पहले सप्ताह में टीबी के 127 नए मरीज मिले हैं। अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 15 सितंबर तक 6.32 लाख लोगों की जांच की। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नौ से 20 सितंबर तक सक्रिय टीबी खोज अभियान शुरू चलाया जा रहा है। जिले की कुल आबादी के 20 प्रतिशत की स्क्रीनिंग का लक्ष्य है। संवेदनशील इलाकों में 349 टीम, निगरानी के लिए 69 सुपरवाइजर और 23 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 6.32 लाख लोगों में से 9917 में टीबी के लक्षण मिले। इनमें से 8860 संदिग्धों की जांच की गई। इसके बाद 127 में संक्रमण की पुष्टि हुई। गंभीर बात यह है कि जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह काफी समय से खांसी और अन्य लक्षणों से पीड़ित थे, लेकिन कहीं जांच नहीं करवाई और न ही दवा ली। पिछले चरण में कुल 219 रोगी खोजे गए थे। जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. अनिल यादव ने बताया कि नए मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्हें टीबी उपचार के प्रति जागरूक भी किया गया है।

एक हजार रोगियों को पोषण पोटली देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर रहम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धीरज भार्गव ने एक हजार टीबी रोगियों को पोषण पोटली देने की घोषणा की है। इसका प्रस्ताव डॉ. भार्गव ने मंगलवार को डीटीओ को सौंपा। इस पर उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है। डॉ. भार्गव ने टीबी मुक्त भारत के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें