Ghaziyabad Police Division Implements New Beat System for Enhanced Surveillance देहात जोन के 11 थानों को 895 बीट क्षेत्र में बांटा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziyabad Police Division Implements New Beat System for Enhanced Surveillance

देहात जोन के 11 थानों को 895 बीट क्षेत्र में बांटा

मोदीनगर में गाजियाबाद पुलिस ने 895 बीट क्षेत्र में 11 थानों को बांटा। 352 बीट दारोगा और 638 पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
देहात जोन के 11 थानों को 895 बीट क्षेत्र में बांटा

मोदीनगर। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के देहात जोन के 11 थानों को 895 बीट क्षेत्र में बांटा गया है। इसके तहत 352 बीट दारोगा और 638 बीट पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन सभी को अपने बीट क्षेत्र में सप्ताह में तीन बार भ्रमण कर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर गुरुवार को हापुड़ रोड स्थित एक स्कूल के सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में पुलिसकर्मियों को जनता केंद्रित पुलिसिंग और बीट प्रणाली के बारे में बताया गया। बैठक में पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी बीट में निगरानी बढ़ाएं।

जुआ, सट्टा, नशीला पदार्थ और शराब तस्करों पर निगरानी रखे। किसी भी सूरत में इस तरह के अवैध व्यापार बीट क्षेत्र में संचालित नहीं होने चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी बनाए रखें। बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों के संपर्क में रहें और उनसे तालमेल बनाए रखें। व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर गणमान्य लोगों को जोड़ें। इससे क्षेत्र की गतिविधियों से अपडेट रहेंगे। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि समय-समय पर बीट बुक की जांच करते रहें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मौके पर एडिशन सीपी आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मसूरी लिपि नगायच समेत सभी थानों के एसएचओ, चौकी प्रभारी, दारोगा और सिपाही मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।