Ghaziabad Urban Health Center Upgrade Assured by MLA Sanjeev Sharma नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Urban Health Center Upgrade Assured by MLA Sanjeev Sharma

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा

गाजियाबाद के चाणक्य नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा। विधायक संजीव शर्मा ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 15 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा

गाजियाबाद। चाणक्य नगर स्थित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को जल्द उच्चीकृत किया जाएगा। इस संबंध में सदर विधायक संजीव शर्मा ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को आश्वासन दिया है। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-9 विजय नगर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चाणक्य चौक के पास नगरीय स्वास्थ्य केंद्र बना है। इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करता है। यहां दो से तीन कमरे बने हैं, जो जर्जर हालत में हैं। शेष भूमि खाली पड़ी है। इसको देखते हुए एसोसिएशन ने इस केंद्र का उच्चीकरण कराने के लिए सदर विधायक को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि उच्चीकरण होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकेंगी।

विधायक ने एसोसिएशन को अवगत कराया कि वह इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।