Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादDelhi Priest Reported Assassination Plot Driver s False Claim of 20 Lakh Rupees

मंदिर के महंत की हत्या की सुपारी देने की सूचना से हड़कंप

गाजियाबाद के दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरी ने पुलिस को बताया कि उनके चालक ने फोन करके कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या के लिए 20 लाख रुपये और असलहा दिया है। बाद में पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 11:21 AM
share Share

-दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर के महंत को ड्राइवर ने किया फोन- अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारने के लिए दिए हैं 20 लाख और असलहा -महंत की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, पूछताछ में चालक ने नशे में झूठ बोलने की बात उगली

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मंदिर के महंत की हत्या की सुपारी देने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। महंत के मुताबिक उनके चालक ने फोन करके बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या के लिए 20 लाख रुपये और असलहा दिया है। इसके बाद चालक का मोबाइल बं हो गया। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि चालक ने शराब के नशे में झूठी सूचना दी। उसे किसी ने कोई सुपारी नहीं दी थी।

दिल्ली गेट स्थित दुर्गा देवी मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरी ने नगर कोतवाली में शिकायत दी थी। उनका कहना था कि 16 सितंबर की अपराह्न करीब तीन बजे दूधेश्वरनाथ मंदीर से गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकल रही थी। उसी दौरान शास्त्रीनगर निवासी उनके चालक विक्की का फोन आया। विक्की ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया है। उसने 20 लाख रुपये तथा अवैध असलहा देकर कहा कि महंत को गोली मारनी है। इसके बाद चालक विक्की का फोन कट गया। महंत गिरिशानंद गिरी का कहना है कि उन्होंने कई बार फोन मिलाया, लेकिन विक्की का मोबाइल बंद आने लगा। काफी प्रयासों के बावजूद विक्की से संपर्क न होने पर महंत गिरिशानंद गिरी ने नगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। महंत की हत्या की सुपारी देने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि महंत की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। मशक्कत के बाद चालक से संपर्क हो सका। पूछताछ में कबूला कि उसने अत्यधिक शराब पी ली थी। नशे की हालत में उसने महंत को फोन करके सुपारी मिलने की झूठी सूचना दी थी। उससे कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिसने धमकी दी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें