Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़firing outside kaanch night club in delhi bouncers forced to sit on knees

घुटनों पर बैठ वरना; आधी रात नाइट क्लब पहुंचे बदमाश, ताबड़तोड़ चलाई गोली

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जहां बदमाश बंदूक तान बांउसरों को घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर कर रहे थे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 09:49 AM
share Share

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में नाइट क्लब के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई है। बदमाशों ने ना सिर्फ यहां हवाई फायरिंग की बल्कि यहां के बाउंसरों को घुटनों पर बैठने के लिए भी मजबूर किया। इन बाउंसरों में एक महिला भी शामिल थी। घटना 5 सितंबर को रात 11.45 की बताई जा रही थी जहां हथियारों से लैस बदमाश आए और पिस्तौर लहराकर बाउंसर को घुटनों के बल बैठने के लिए कहा। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला Kaanch नाइट क्लब का है।

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नाइट क्लब पहुंचते हैं। इनमें से 4 बदमाश नाइट क्लब के अंदर जाते हैं जबकि एक बाहर खड़े होकर बाउंसरों को धमकाता नजर आता है और घुटनों पर बैठने के लिए कहता है। कुछ ही मिनटों बाद दो हमलावरों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फिर वहां से फरार हो गए। इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह बदमाश क्लब के मालिक को डराने धमकाने और उससे पैसे वसूलने के लिए आए थे। फरार होने से पहले उन्होंने 12 से ज्यादा बार हवा में गोलियां चलाईं।

रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावरों ने डर पैदा करने के लिए महिला बाउंसर के सिर पर बदूंक भी रखी थी। शुरुआती जांच के मुताबिक क्लब के मालिक ने हमलावरों को पैसे देने से इनकार कर दिया था इसलिए उन्होंने नाइट क्लब पर हमला किया। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्हें फ्री एंट्री के लिए मना कर दिया गया था। इसलिए उन्होंने नाइट क्लब पर हमला किया।

दो हमलावरों की पहचान तनिष उर्फ ​​पहलवान और शाहरुख के रूप में की गई है। जबकि बाउंसरों में से दो की पहचान उमर और आमिल के रूप में की गई। दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें