Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादTragic Death of Indian MBBS Student in Kazakhstan Sparks Family Grief

कजाकिस्तान में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

बल्लभगढ़ के निवासी नरेश का इकलौता बेटा क्षितिज, जो कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। गैस लीक के कारण उसकी मौत होने की जानकारी मिली है। परिवार के सदस्य शव लाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 17 Sep 2024 05:55 PM
share Share

बल्लभगढ़। कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए छात्र की वहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इकलौते बेटे की मौत की सूचना के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छात्र का शव लाने के लिए उसके संबंधी कजाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। नरियाला गांव निवासी नरेश का बेटा क्षितिज वर्ष 2023 में कजाकिस्तान गया था। वह वहां मेडिकल एकेडमी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल वह द्वितीय वर्ष में था। मंगलवार सुबह क्षितिज के पिता के पास कजाकिस्तान से फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। उन्हें बताया गया कि वहां गैस लीक होने की वजह से उसका दम घुट गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई है। इसके बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। इसका पता चलते ही उनके संबंधी और आस-पड़ोस के लोग मृतक के घर पहुंचना शुरू हो गए। शव लाने में मदद के लिए परिजनों ने निवर्तमान विधायक नयनपाल रावत से संपर्क किया। इसके बाद निवर्तमान विधायक ने उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। लेकिन, शव लाने में उनकी तरफ कोई मदद नहीं हो सकी। इसके बाद परिवार के लोग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचे, लेकिन वह वहां पर नहीं थे।

गैस लीक होने की बात कही

परिजनों ने सेक्टर-12 में शव लाने के लिए जरूरी कागजात तैयार करवाए और कजाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। मृतक के पिता ने बताया कि कजाकिस्तान पहुंचने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। फिलहाल तो गैस लीक होने से मौत होने की जानकारी मिली है। क्षितिज का शव लाने के लिए जीजा राहुल कुमार और जयपुर के बैजवा गांव के विपिन पूनिया के परिवार के लोग गए हैं। विपिन पूनिया नामक छात्र की भी गैस लीक होने की वजह से मौत हुई है।

डॉक्टर बनाने की तमन्ना धरी रह गई

एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले क्षितिज ने पन्हेंड़ा खुर्द स्थित जेसीएम स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की थी। वहीं मोहना के सरस्वती मॉडल स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई की थी। मृतक छात्र के पिता नरेश ने बताया कि उनका बेटा क्षितिज डॉक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन करना चाहता था। अपने लक्ष्य को पाने के लिए वह अपनी पढ़ाई में मशगूल रहता था। मामले में छांयसा थाना एसएचओ रणवीर सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की सूचना परिजनों से नहीं मिली है।

घर का इकलौता चिराग था क्षितिज

नरियाला गांव निवासी नरेश सीकरी में काजल नर्सिंग होम में कार्यरत हैं। वह शुरू से ही अपने इकलौते बेटे क्षितिज को डॉक्टर बनाना चाहते थे। क्षितिज की मां जीनत शर्मा और बहन साक्षी और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें