Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSuccessful Cochlear Implant Surgery Gives Hearing Gift to 5-Month-Old Baby in Faridabad

पांच महीने के बच्चे को सुनने और बाेलने का उपहार दिया

फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में पांच महीने के बच्चे की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई। बच्चे का जन्म से सुनने की क्षमता नहीं थी और उसके पिता भी बधिर थे। सर्जरी के बाद बच्चे ने सुनने और बोलने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 03:59 PM
share Share

फरीदाबाद। एक निजी अस्पताल ने पांच महीने के बच्चे की सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी कर उसे सुनने और बोलने का उपहार दिया। इस कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी को वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. रवि भाटिया और उनकी टीम ने मिलकर इसको सर्जरी को सफल अंजाम दिया। पांच महीने का बच्चा जन्म से ही सुन नहीं सकता था और परिवार में पहले ही बच्चे के पिता भी बचपन से बधिर और मूक थे और उनके परिवार में यह स्थिति वंशानुगत है। सर्वोदय अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. रवि भाटिया ने बताया कि पांच महीने के बच्चे को उसके दादा-दादी जब अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया की वह तेज आवाजों पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है और बच्चे के पिता भी जन्मजात बधिर हैं, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई थी। जांच से पता चला कि उसके दोनों कानों में हियरिंग लॉस है। डॉक्टरों की टीम ने कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी करने का फैसला किया, इस सर्जरी में हम कान में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाते हैं जिससे बच्चा अब सफल प्रक्रिया के बाद एक स्वस्थ, सामान्य जीवन जी रहा है। ----------

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद। सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने चौथी जिला स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप में अपनी योग कला का जौहर दिखाते हुए कई पदक हासिल किए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा मिश्रा ने बताया किअंडर-14 आयु वर्ग में दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा,श्रेष्ठा शर्मा और श्रीधि ने स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर-14 आयु वर्ग में कनिका सिंह और अंडर-17 उदिता सिंह ने रजत पदक तथा अंडर-14 में खनक ने और अंडर-17 में उदिता सिंह ने कांस्य से पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनमें से दीक्षा शर्मा, मानसी शर्मा, श्रेष्ठा शर्मा, श्रीधि, कनिका सिंह और उदिता सिंह का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रबंध निदेशक विनय गोयल, प्रबंधक तेजप्रकाश पांडे बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें