Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादSmart City Residents Commit to 100 Voter Participation in Faridabad

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया

फरीदाबाद में निवासियों ने सभी सरकारी कार्यालयों में एकत्र होकर 100% मतदान का संकल्प लिया। छात्रों ने अपने परिजनों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने का वादा किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 19 Sep 2024 04:31 PM
share Share

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के निवासियों ने गुरुवार को अपने प्रतिष्ठानों, स्कूलों, कालेजों, उद्योगों, कार्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकत्रित होकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। 18 वर्ष से ऊपर से नागरिकों ने जहां मतदान का संकल्प लिया । वहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में गुरुवार को प्रशासनिक व सामाजिक सहभागिता के साथ चला यह अभियान वास्तव में अनूठा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति ने इस अभियान से जुड़कर मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व होता है और यह प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है। ऐसे में मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ चुनाव के इस पर्व में प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए मतदाताओं को भागीदार बनना है। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए यह संदेश दिया कि युवा शक्ति समाज के प्रबंध प्रहरी होते हैं और वे चुनाव में अपनी वोट की शक्ति के बल पर सशक्त समाज की संरचना करने में प्रहरी की भूमिका अदा करते हैं।

विद्यार्थियों ने भी ली शपथ

नेहरू राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फरीदाबाद जिला में चल रही स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के ब्रांड एंबेस्डर एवं फिटनेस मॉडल लोकेश राजपूत ने युवा शक्ति को चुनाव के पर्व में अपने वोट के बल पर अपनी शक्ति का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम में सीएसआर के एसीईओ गौरव सिंह, प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर वशिष्ठ ने भी युवा शक्ति को मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें