Monsoon Preparations Nuh District Administration Plans for Flood Control दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सभी पुलिया साफ होंगी , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMonsoon Preparations Nuh District Administration Plans for Flood Control

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सभी पुलिया साफ होंगी

नूंह जिला प्रशासन मानसून में जलभराव से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने विभागों की बैठक में पुलियाओं की सफाई, नालों और ड्रेनों की मरम्मत का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 17 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सभी पुलिया साफ होंगी

नूंह। मानसून में जलभराव खत्म करने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी और अन्य प्रमुख सड़कों के पास बनी पुलियाओं की अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए। पिछले साल जहां ऐसी दिक्कत आई थी, उन संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा रही है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मानसून से पहले सभी ड्रेनों, नालों और सीवरों की सफाई और मरम्मत का कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने नगर परिषदों और नगर पालिकाओं को 10 जून तक साफ-सफाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

साथ ही, जिन पुलियाओं के निर्माण का प्रस्ताव है, वहां त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। बाढ़ संभावित गांवों की पहले से पहचान कर वहां अतिरिक्त पंप और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। सभी पंपों की मरम्मत कर उन्हें चालू स्थिति में रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल टीमें तैयार रखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।