Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादInvestigation Launched into Faridabad Underpass Incident Claims Lives of Bank Manager and Cashier

एडीसी ने अंडरपास हादसे पर मामले की जांच शुरू की

फरीदाबाद में अंडरपास हादसे में बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत के मामले में एडीसी आनंद शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी ली गई। बारिश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 05:44 PM
share Share

फरीदाबाद। अंडरपास हादसे में बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत के मामले में एडीसी आनंद शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान नगर निगम, एनआईटी थाना, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए थे। एडीसी ने सभी अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारी और हादसे के वक्त उनकी भूमिका के बारे में जानकारी मांगकर उनके बयान दर्ज किए। जांच के सिलसिले में अधिकारियों को बुधवार दोपहर बाद सेक्टर-12 स्थित लघु सचिचालय बुलाया गया गया था। एडीसी ने 13 सितंबर की रात को हुए हादसे में नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी जुटाई। फिर हादसे वाली रात को उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की। नगर निगम अधिकारियों ने एडीसी को बताया कि ज्यादा बारिश होने पर हमारी ओर से पुलिस को अंडरपास में पानी भरने के बारे में अवगत करवा दिया गया था। शाम 4:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक पुलिस को बेरिकेड लगाने के बारे में जानकारी दी गई थी। पुलिस को यह भी बताया गया था कि पानी ज्यादा भर गया है। यहां डेढ़ दिन तक पानी निकलने वाला नहीं है। उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट करने की जानकारी दी है। वहीं बेरिकेड लगाने के लिए भी बोला था। उधर, पुलिस अधिकारियों ने भी एडीसी को बताया कि हादसे के वक्त पुलिस अंडरपास में ड्युटी पर थी और बेरिकेड भी लगाए गए थे। इस दौरान एडीसी ने यह भी पूछा कि कार सवार अंडरपास के अंदर तक कैसे पहुंचे थे। इस बारे में एडीसी आनंद शर्मा से संपर्क किया गया। लेकिन, उनसे बातचीत नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें