Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFlooded Park in Faridabad Threatens Public Health Due to Underpass Water

अंडरपास के पानी ने खराब कर दिया सेक्टर का पार्क

फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के पानी से सेक्टर-21बी पार्क का एक बड़ा हिस्सा खराब हो गया है। बारिश के दौरान अंडरपास का पानी पार्क में डाल दिया जाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 05:37 PM
share Share

फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के पानी से सेक्टर-21बी पार्क का एक बड़ा हिस्सा खराब हो गया है। बारिश होने पर अंडरपास का पानी निकाल इसमें डाल दिया जाता है। फिलहाल पार्क पानी से लबालब भरा हुआ है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका पैदा हो गई है। ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास से लेकर सेक्टर-21ए के एनआईटी महिला थाने तक रेलवे पटरी किनारे पार्क बना हुआ है। इस पार्क के सामने सेक्टर-21बी है। नगर निगम ने इस पार्क को विकसित करने में मोटा बजट खर्च किया हुआ है। लेकिन, अंडरपास के पानी की वजह से इस पार्क की हालत खराब है। मौजूदा समय में इस पार्क में पानी भरा हुआ है। पार्क में बारिश के अलावा अंडरपास से निकालकर फेंका गया पानी भी शामिल है। पार्क के अंडरपास की ओर वाला हिस्सा इस पानी की वजह से खराब हो गया है। न्यू कॉलोनी निवासी अगम ने बताया कि हमारी कॉलोनी के लोग भी इस पार्क में सैर करते हैं। लेकिन, अंडरपास के पानी ने इस पार्क की हालत खराब कर दी है। अंडरपास में संत नगर के सीवर का पानी आ रहा है। वहीं फतेहपुर चंदीला गांव से भी पानी बहकर यहां आ पहुंचता है। नगर निगम पानी को निकालकर जब सेक्टर-21ए के डिस्पोजल में भेजता है तो यह पानी पार्क में आ जाता है। इस पानी की वजह से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें