नूंह में मानसून से पहले नालों की मरम्मत होगी
नूंह में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई, जिसमें बाढ़ प्रबंधन पर चर्चा की गई। सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने नालों और सीवरों की सफाई का कार्य...

नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तर पर बाढ़ बचाव व प्रबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने निर्देश दिए कि आगामी मानसून सीजन से पहले नालों, सीवरों व ड्रेनों की सफाई और मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रेनों के तटबंध मजबूत किए जाएं, ताकि जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके। डीसी ने बाढ़ संभावित गांवों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पंप और बिजली कनेक्शन की व्यवस्था के निर्देश दिए। नगर परिषद और नगर पालिकाओं को नियमित रूप से नालों की सफाई कर 10 जून तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया।
एक्सप्रेसवे के आसपास बनी पुलियाओं की सफाई और प्रस्तावित पुलियाओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल टीमों और जरूरी दवाओं का स्टॉक तैयार रखने को कहा गया। वहीं, बिजली विभाग वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति की योजना बनाए। आपदा प्रबंधन विभाग नाव, लाइफ जैकेट, रस्सी और सर्च लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करे। डीसी ने सभी विभागों से आपसी समन्वय से कार्य करने और किसी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।