दो पक्षों में चौथे दिन भी मारपीट, चार केस दर्ज
फरीदाबाद के बड़खल गांव में गुरुवार से शुरू हुई मारपीट अब दो थाना क्षेत्रों तक फैल चुकी है। पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज कर गश्त बढ़ा दी है। विवाद का कारण नगर निगम चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों के...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। बड़खल गांव में गुरुवार से रुक-रुक हो रही मारपीट अब दो थाना क्षेत्र तक पहुंच गई है। पुलिस ने इस बाबत चार अलग-अलग मुकदमा दर्जकर गांव में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि गांव बड़खल में दो पक्षों में मारपीट गुरुवार रात से शुरू हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार मार्च महीने में संपन्न नगर निगम चुनाव के दौरान गांव से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें से दो प्रत्याशियों के समर्थकों में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है। बीते दिन दोनों समर्थकों के बच्चों में खेलने के दौरान कहासुनी हो गई थी। इससे उनमें तनाव बढ़ गया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों पक्ष में राजीनामा करा दिया। इसके बाद 24 अप्रैल को रात में दो युवक दुकान पर खड़े थे। दोनों निगम चुनाव लड़ने वाले अलग-अगल प्रत्याशियों के समर्थक हैं। उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते उनके परिवारवालों में मारपीट शुरू हो गई। पथराव भी हुआ। पुलिस ने माहौल को शांत कराया। इसके बाद शुक्रवार सुबह भी उनमें मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। सूचना पर सूरजकुंड, एसजीएम नगर समेत अन्य थाना की पुलिस दस गाड़ियों से पहुंची और माहौल को शांत कराया। शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी में दोनों पक्ष से करीब छह लोग घायल हुए थे।
-----
रविवार रात भी तोड़ी कार
लेक व्यू सिटी में परिवार के साथ रह रहे इमरान ने अपनी शिकायत में बताया है कि रविवार रात वह अपनी कार से एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान वह सड़क पर कार में बैठकर दोस्तों के आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मूबीन, रसीद, वहीद, मुबारिक आदि आकर मारपीट करने लगे और उनकी कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
-----
बाइक सवार युवक से की मारपीट
पीड़ित हनीफ ने बताया है कि 26 अप्रैल को वह बाइक से बीके अस्पताल से घर लौट रहे थे। इस दौरान रिजवान आदि ने उसके साथ रोककर मारपीट की। इसके अलावा साहुनि नामक महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि 27 अप्रैल को करीब एक सौ संख्या में लोग पहुंचकर उनके घर पर हमला कर दिया। साथ ही पूरे परिवार के साथ मारपीट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।