Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादFaridabad UPSC Exams Strict Security Easy Questions for NA CDS and NDA-2

आठ परीक्षा केंद्रों पर हुई सीडीएस, एनए और एनडीए की परीक्षा

फरीदाबाद में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनए, सीडीएस और एनडीए-2 की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था और एनसीईआरटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 1 Sep 2024 05:54 PM
share Share

फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनए, सीडीएस और एनडीए-2 की परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए स्मार्ट सिटी के आठ से अधिक विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का भारी पहरा था। एनएस, सीडीएस एवं एनडीए-2 की परीक्षा में चार से अधिक युवा शामिल हुए। यह प्रतियोगी परीक्षाएं तीन पालियों में संपन्न कराई गई।सीडीएस की पहली परीक्षा सुबह नौ से 11, दूसरी परीक्षा दोपहर 12 से दो और तीसरी परीक्षा तीन से पांच बजे तक कराई गई। इसी प्रकार एनए व एनडीए की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक कराई गई। सुबह की पाली में परीक्षार्थी के केंद्रों में प्रवेश करने की प्रक्रिया परीक्षा शुरू होने के करीब 45 मिनट पहले शुरू हो गई थी और परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले बंद कर दी गई थी। तीन स्तरीय जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जा रहा था। परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र और लेखन सामग्री ले जाने की ही अनुमति थी। इसके अलावा यदि कोई परीक्षार्थी जूते पहनकर परीक्षा देने पहुंचा था तो उसके जूते बाहर ही उतरवाए दिए गए।

प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था। पूरा प्रश्नपत्र एनसीईआरटी पर आधारित पाठ‌्यक्रम से आया था। सीडीएस की तैयारी कर रहा हूं और पहली बार परीक्षा में शामिल हुआ था।

-भविष्य, सिही

सभी प्रश्न पढ़े हुए थे। इसके अलावा परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय मिल गया था। इसके चलते कोई विशेष परेशानी नहीं आई।एक-दो प्रश्नों को छोड़कर शेष सभी आसान थे।

- शिवा, अरुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें