Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादEnhanced Security Measures for Upcoming Assembly Elections in Faridabad Drones and CCTV Monitoring

अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस ने मतदान को प्रभावित करने वालों पर नजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 18 Sep 2024 04:28 PM
share Share

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस तैयारियां तेज कर दी है। जिला स्थित संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों के करीब सौ-दो सौ मीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाकर किसी अप्रिय घटना पर विराम लगाया जाएगा। मतदान को प्रभावित करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस इस बाबत योजना बना रही है। सूत्रों की मानें तो इस बाबत पुलिस संवेदनशील-अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन की व्यवस्था करने के के लिए फोटो-वीडियो ग्राफर या स्टूडियो संचालकों से संपर्क कर रही है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर आर्टिफिश्यली तकनीकि (एआई) तकनीकि से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में भी इस तकनीकि के एक्सपर्ट की ड्यूटी लगाई जाएगीहै। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अर्ध सैनिक बलों की तीन टुकड़ी शहर में तैनात है। इसके अलावा पुलिस लाइन में स्थित रिजर्व पुलिस के जवान, थाना, चौकी, क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मी व अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं। मतदान केंद्रों पर हर गतिविधियों की वीडियो-ग्राफी भी कराई जाएगी। पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए शहर में लगातार फ्लाइंग मार्च निकाल रही है।

लोकसभा चुनाव की तर्ज पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में 1570 से अधिक मतदान केंद्र हैं। लोकसभा चुनाव में इतने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। बताया जा रहा है कि इस बाबत फरीदाबाद में एक सौ के आसपास मतदान केंद्रों को संवदेन-अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था। लोकसभा चुनाव में अपनाई गई सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार ही विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान कराने की पुलिस तैयारी कर रही है।

लगातार की रही पेट्रोलिंग

अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। साथ ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से क्या-क्या जरूरी होना चाहिए, इसपर मंथन कर रहे हैं।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव को लेकर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली से लगते बदरपुर बार्डर,इस्माईलपुर, दुर्गा बिल्डर एमसीडी टोल, सराय ख्वाजा, सेक्टर-37,बसंतपुर, ज्ञान मंदिर रोड, मीठापुर स्कूल रोड, चार्म्सवुड, सूरजकुंड, लक्कड़पुर, गुरुग्राम से सटे मांगर, पाली, पलवल से सटे पृथला, गदपुरी, यूपी से सटे क्षेत्रों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने नाके लगाकर आवागमन करने वाले वाहन चालकों पर पूरी नजर रख रही है।

दबंगों की बनाई जा रही है सूची

पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस महानिदेश शत्रुजीत कपूर के आदेश पर शहर में सक्रिय दबंगों की सूची तैयार की जा रही है। इनकी सूची तैयार कर पुलिस उनपर लगातार नजर रखेगी, जिससे वह मतदाताओं पर प्रभाव न डाल सकें और मतदाता निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस शहर में जगह-जगह फ्लाइंग मार्ग भी निकाल रही है।

बुधवार को यहां निकाला गया फ्लाइंग मार्च

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसीपी सराय राजेश लोहान के नेतृत्व में बुधवार को अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस की टीम ने सराय, पल्ला तथा सेक्टर 31 थानाक्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन द्वारा अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने के लिए आश्वस्त करना और अपराधियों मे भय पैदा करना है ताकि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें