तीन हजार परीक्षार्थियों ने सीटेट की परीक्षा
फरीदाबाद में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को सीटेट परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 3000 युवा शामिल हुए। 21 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए और यह परीक्षा सुपरीटेंडेट और सहायक के...

फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को सीटेट का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में तीन हजार युवा शामिल हुए। इसके लिए 21 विद्यालयों में केंद्र बनाए गए और दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न कराई गई। यह परीक्षा सुपरीटेंडेट और सहायक के लिए कराई गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा था। परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करने के बाद भी ही केंद्रों में प्रवेश करने दिया गया। परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र आसान था और एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था। पहली पाली में सुबह नौ से 12 और दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक परीक्षा कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।