ACB Files Charges in 50 Crore Scam at Hasanpur Block Office 50 करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsACB Files Charges in 50 Crore Scam at Hasanpur Block Office

50 करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल

पलवल में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पंचायत एवं विकास विभाग के हसनपुर ब्लॉक कार्यालय में 50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की चार्जशीट अदालत में दाखिल की है। आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
50 करोड़ के घोटाले में चार्जशीट दाखिल

पलवल। एसीबी( एंटी करप्शन ब्यूरो) ने पंचायत एवं विकास विभाग के हसनपुर ब्लॉक कार्यालय में हुए 50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है। चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपियों से चार करोड़ 54 लाख 75 हजार 950 रुपये बरामद किए जा चुके हैं, इसके अलावा करोड़ों रुपए की उक्त पैसों से खरीदी गई कृषि भूमि, प्लॉट और अन्य संपत्तियों का ब्योरा भी मिला है। एसीबी को जांच के दौरान पता चला था कि पंचायत एवं विकास के विभाग, के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में फर्जी तरीके से बीडीपीओ हसनपुर को भारी बजट आवंटित किया गया। इस राशि में से ज्यादातर हिस्सा दीपक मैनपावर नामक फर्म के खाते में ट्रांसफर किया गया। आरोपियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। चार्जशीट में बताया गया है कि होडल खजाना कार्यालय के क्लर्क राकेश, सेवानिवृत एसओ शमशेर सिंह, सहायक बिजेंद्र कुमार, क्लर्क अनूप कुमार, स्टेनो विवेक कुमार, निजी खर्म दीपक मैनपावर के मालिक दीपक कुमार और गौतम कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में आरोपी तेजेंद्र की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी राकेश कुमार द्वारा गबन की राशि से अपने पिता, माता और भाभी के नाम पर 19 एकड़ से अधिक जमीन खरीदी थी। यह जमीन 21 करोड़ 73 लाख 19 हजार रुपये में खरीदी गई थी। आरोपी शमशेर सिंह न. अपनी पत्नी के नाम पर कलायत में करीब 3 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी थी। इसी तरह आरोपी द्वारा पांच करोड़ रुपये में पंचकूला में प्लॉट खरीदा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।