Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Police arrested 35020 people for violating the model code of conduct, 1 lakh liters of alcohol recovered

दिल्ली पुलिस ने 35020 को दबोचा; 1 लाख लीटर शराब और 200 KG नशीला पदार्थ समेत क्या हुआ बरामद?

  • दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए। पुलिस ने 1090 मामलों के तहत हजारों की संख्या में आरोपियों को अरेस्ट किया और लाखों-करोड़ों की शराब और नशीली सामग्री जब्त की।

Ratan Gupta भाषा, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस ने 35020 को दबोचा; 1 लाख लीटर शराब और 200 KG नशीला पदार्थ समेत क्या हुआ बरामद?

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। पुलिस के अनुसार नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ 1090 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें एक लाख लीटर से अधिक शराब, करोड़ों रुपये वाला कई सौ किलो नशीला पदार्थ और प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। आइए जानते हैं पुलिस ने कितने दिनों में क्या जब्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते हमने सात जनवरी से पांच फरवरी के बीच सख्ती से अभियान चलाया था, क्योंकि राजधानी में 7 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई थी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निवारक उपायों और अन्य अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 35,020 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कुल 60.42%वोटिंग,जानिए पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कितना गिरा मतदान

कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 1,098 मामले दर्ज किए हैं और 472 अवैध आग्नेयास्त्र और 534 कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि हमने शस्त्र अधिनियम के तहत 496 लोगों को गिरफ्तार किया है। बयान में शराब नशीले पदार्थ और इंजेक्शन जब्त करने की भी बात कही गई है।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि हमने 1,14,699 लीटर शराब जब्त की है। शराब जब्ती के दौरान 1,423 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अनुसार, 77.9 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 206.712 किलोग्राम नशीला पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए हैं। इस मामले में अब तक 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 11.70 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें:ED डायरेक्टर पेश हों, दिल्ली कोर्ट ने राहुल नवीन को क्यों किया तलब; क्या मामला
ये भी पढ़ें:कौन हैं रशीदी?दिल्ली चुनाव में BJP को दिया वोट, VIDEO जारी कर मुस्लिमों को संदेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें