Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gave vote to bjp in delhi chunav all india imam association chief sajid rashidi claim amit malviya share video

कौन हैं साजिद रशीदी? दिल्ली चुनाव में BJP को दिया वोट, VIDEO जारी कर मुस्लिमों को दे रहे संदेश

भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं साजिद रशीदी? दिल्ली चुनाव में BJP को दिया वोट, VIDEO जारी कर मुस्लिमों को दे रहे संदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है अब सबको शनिवार का इंतजार है जब नतीजे सामने आएंगे। इसी बीच भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में भाजपा को वोट दिया है।

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के साजिद रशीदी कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया है। यह कोई अकेला मामला नहीं है। यदि मुसलमान भी बड़े पैमाने पर भाजपा का समर्थन करने लगें तो तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' दलों को चिंतित होना चाहिए।'

मुस्लिमों को दिया संदेश

वीडियो में साजिद कहते हैं, ‘दोस्तों मैंने वोट कर दिया है। मैंने ये वोट किसको किया है, आफको सुनकर बड़ा आश्चर्य होगा। मैंने यह वोट भारतीय जनता पार्टी को किया है। जिंदगी में पहली बार मैंने भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है। क्यों किया है इसके पीछे बहुत सारे कारण हैं। अबतक मुसलमानों पर यह आरोप लगता रहा कि भाजपा को हराने के लिए मुसलमान वोट करता है। मैंने यह वोट इसलिए किया बीजेपी को कि दिल्ली के अंदर बीजेपी जीते। मुसलमानों के मन में यह बात बैठा दी गई है कि भाजपा को हराओ, नहीं तो अगर वे सत्ता में आए तो मुसलमानों के अधिकार छीन लिए जाएंगे। मैंने मुसलमानों के मन से उस डर को निकालने के लिए (भाजपा को) वोट दिया। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो मैं मुसलमानों को दिखाऊंगा कि मुसलमानों के कौन से अधिकार छीने गए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं या उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर उनकी कोई नीति मुसलमानों के खिलाफ जाती है तो मैं उसका विरोध करूंगा। मुझे धमकियां मिल रही हैं और आरोप लगाया जा रहा है कि मैं भाजपा के हाथों बिक गया हूं। ऐसा कुछ नहीं है, मैं भाजपा के किसी नेता से भी नहीं मिला हूं। मेरे खिलाफ मामले दर्ज हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य मुसलमानों के दिल और दिमाग से उस डर को निकालना है। अगर मुसलमान भाजपा को वोट देते हैं तो हमारा हक होगा और अगर भाजपा हमारे खिलाफ कुछ करती है तो हम उससे सवाल कर सकते हैं।’

ये भी पढ़ें:दिल्ली, मुंबई, फलोदी और गुजरात सट्टा बाजार के अनुमान में किसकी बन रही सरकार
ये भी पढ़ें:अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे केजरीवाल? 20,000 वोटों से हराएंगे प्रवेश वर्मा

एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार

बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं। जिसमें ज्यादातर में भाजपा के दिल्ली में अगली सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन में खास फर्क नहीं है। जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के अंतर को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं। एक पोल में कहा गया है कि पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 51-60 सीटें जीत सकती है। दो पोल में आप की जीत का भी अनुमान लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें