Delhi Traffic Advisory issued for 13 May ahead of Tiranga Yatra from Kartavya Path to National War Memorial Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में आज इन 10 रास्तों से रहें दूर, यहां होंगे डायवर्जन; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Traffic Advisory issued for 13 May ahead of Tiranga Yatra from Kartavya Path to National War Memorial

Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में आज इन 10 रास्तों से रहें दूर, यहां होंगे डायवर्जन; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आज शाम 4 बजे कर्तव्य पथ से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में आज इन 10 रास्तों से रहें दूर, यहां होंगे डायवर्जन; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दृढ़ नेतृत्व और सशस्त्र बलों के पराक्रम को सलाम करने के लिए दिल्ली में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी। इस दौरान इंडिया गेट और आसपास की कई सड़कों पर जाम लग सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसे देखते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगोंं से इन सड़कों से दूर रहने और वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी है।  

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आज मंगलवार शाम 4 बजे कर्तव्य पथ से नेशनल वॉर मेमोरियल स्मारक तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर, सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास भारी ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ होने की उम्मीद है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही को आसपास की सड़कों पर डायवर्ट किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस क्षेत्र में आने से बचें और परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इन बातों का रखें ध्यान

• आम जनता और वाहन चालकों को परेशानी से बचने के लिए कार्यक्रम के दौरान सी-हेक्सागन और आसपास के इलाकों से जाने से बचने की सलाह दी जाती है।

• किसी भी वाहन को सी-हेक्सागन और आसपास की सड़कों पर रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• अनुचित तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो करके ले जाया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।

• टो किए गए वाहनों को भैरों मंदिर, भैरों मार्ग के सामने ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

इन रास्तों पर जाने से बचें

• सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट

• तिलक मार्ग

• रफी मार्ग

• जनपथ

• अशोक रोड

• मान सिंह रोड

• शाहजहाँ रोड

• जाकिर हुसैन मार्ग

• पंडारा रोड

• पुराना किला रोड

इन रास्तों पर होगा डायवर्जन 

• तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग

• पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग

• शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग

• डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग

• पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग

• क्यू-पॉइंट

• आर/ए मानसिंह रोड

• आर/ए जसवंत सिंह रोड

• के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग

• आर/ए मंडी हाउस

• आर/ए एमएलएनपी

• आर/ए राजेंद्र प्रसाद रोड

यात्रियों के लिए सलाह

• कार्यक्रम के समय निम्नलिखित सड़कों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें

• प्रभावित क्षेत्र में और उसके आसपास आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें।

• यात्रा की योजना पहले से बना लें, खासकर अगर आप आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डों की ओर जा रहे हों।

• सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात यातायात कर्मियों के बताए ट्रैफिक नियमों और निर्देशों का पालन करें।

• दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से अपडेट रहें