Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police crime branch held 11 for supplying button knives and e cigarettes

अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकू बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 15 को दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकू की बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 05:57 PM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह पर्दाफाश किया है जो दिल्ली-एनसीआर में अवैध ई-सिगरेट और बटन से खुलने वाले चाकू बेचता था। क्राइम ब्रांच की टीमों ने राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये 11 आरोपी अवैध ई-सिगरेट की सप्लाई में शामिल थे। वहीं चार अन्य को अवैध बटनदार चाकू सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरोह के कुल 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इन आरोपियों से 2,710 ई-सिगरेट और 746 बटन चाकू बरामद किए गए हैं। आरोपी इन अवैध चाकू को बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने बीते आठ महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब एक हजार चाकुओं की आपूर्ति की है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया- गिरोह के बारे में खुफिया इनपुट मिले थे जिस पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुरानी दिल्ली इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध ई-सिगरेट और बिक्री में संलिप्त हैं। साथ ही आपूर्तिकर्ता दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ऑनलाइन माध्यम से अवैध चाकू की आपूर्ति और बिक्री में भी शामिल हैं। इसके बाद छापा मारने की योजना बनाई गई। सबसे पहले पंजाबी बाग क्लब के पास छापेमारी की कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने दो कारों को रोक कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान ई-सिगरेट के कुल 380 पैकेट मिले और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर ई-सिगरेट के 2,330 पैकेट और बरामद किए गए। गोदाम की तलाशी के दौरान पांच बक्सों में छिपाकर रखे गए पांच अलग-अलग प्रकार के 516 प्रतबंधित चाकू बरामद किए गए।

पुलिस जांच टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की तो उसे सनसनीखेज जानकारियां मिली। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर देश के बाकी शहरों में भी छापे मारे गए। दिल्ली, गुजरात, यूपी के गाजियाबाद और महाराष्ट्र की मुंबई में छापेमारी की गई। इन छापेमारियों में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऊंचे दामों पर ई-सिगरेट और बटनदार चाकुओं की बिक्री करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें