दिल्ली: कबाड़खाने के बाहर खड़ी कार से 21.5 लाख का गांजा जब्त, 2 राजस्थानी अरेस्ट
- दिल्ली पुलिस ने कबाड़खाने के बाहर खड़ी कार से 21.5 लाख का गांजा जब्त किया गया है। कार में 21.6 किलो गांजा बरामद हुआ है।
नए साल के जश्न में दिल्ली डूबी है। इस बीच दिल्ली पुलिस के जवान मुस्तैद हैं ताकि अपराध को रोका जा सके। इसी मुस्तैदी के चलते दिल्ली पुलिस ने कबाड़खाने के बाहर खड़ी कार से 21.5 लाख का गांजा जब्त किया गया है। कार में 21.6 किलो गांजा बरामद हुआ है। बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने तस्करी करने के आरोप में राजस्थान के रहने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों को 23 दिसंबर को दिल्ली के विहार मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम को एक कबाड़खाने के सामने खड़ी एक कार मिली जिसमें दो लोग सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 21.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर निवासी कमल सिंह (33) और अशोक कुमार (26) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि जब हमने इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो पाया कि कमल के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। कमल पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास से जुड़े 25 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अन्य व्यक्ति अशोक का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ लूट एवं चोरी के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।
दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न में सुरक्षा को चाकचोबंद बनाने के लिए खासा इंतजाम किए थे। इस दिन ट्रैफिक से लेकर पेट्रोलिंग तक सभी स्तरों पर जवानों की संख्या में बढ़ोतरी करके लोगों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए गए थे। 35 स्टंटबाज मोटरसाइकिलों पर इस दौरान एक्शन भी लिया गया था, इनकी गाड़ियों में मॉडीफाइड साइलेंसर लगे हुए थे। वहीं अतिरिक्त जवानों की मदद से अवैध और शरारती तत्वों पर लगाम लगाई गई थी।