Hindi Newsएनसीआर न्यूज़central minister nitin gadkari road plan for reduce delhi traffic and pollution

नितिन गडकरी के प्लान से खुश हो जाएंगे दिल्लीवाले! कहां-कौन सी सड़क बनाने जा रहे

केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। कहा कि 65000 करोड़ रुपए के शुरू किए गए काम में से 33000 करोड़ का काम पूरा हो चुका है। इस साल 32000 करोड़ के काम पूरे कर लिए जाएंगे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। कहा कि 65000 करोड़ रुपए के शुरू किए गए काम में से 33000 करोड़ का काम पूरा हो चुका है। इस साल 32000 करोड़ रुपए के काम पूरे कर लिए जाएंगे।

गडकरी ने कहा कि ट्रक और हैवी ट्रैफिक दिल्ली के बीच में से जा रहा था। इसलिए हमने दिल्ली का नया रिंग रोड (यूआर-2) बनाया और जिसमें 7,716 करोड़ रुपए का खर्च आया। इसमें हरियाणा के हिस्से में 6000 करोड़ रुपए का खर्च आया। इस तरह 12000 करोड़ रुपए से हमने 120 किलोमीटर के सड़क का काम पूरा किया है। दक्षिण दिल्ली से उत्तर-पूर्वी दिल्ली की कनेक्टिविटी, मुकरबा चौक से होकर सिंधु बॉर्डर से होकर आईजीआई का सफर अब 2 घंटे की जगह 25 मिनट में पूरा होगा। दिल्ली के केएमपी होकर दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेसवे को भी कनेक्टिविटी मिलेगी। गाजीपुर लैंड साइट में से 10 लाख मीट्रिक टन कचड़े का उपयोग भी किया गया है।

गडकरी ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए भी हमने काम किया। DND से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के कनेक्टिविटी के लिए हमने 7000 करोड़ का सिक्स लेन सड़क शुरू कर दिया है और ये हम निश्चित रूप से इस साल पूरा करेंगे। ओखला पक्षी उद्यान में 6.8 किमी एलिवेटेड रोड का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। ओखला पक्षी उद्यान में 6.8 किलोमीटर का एलीवेटेड रोड का काम मार्च में पूरा हो जाएगा। फरीदाबाद के घनी आबादी वाले इलाके में 6 किलोमीटर का एलीवेटेड सड़क बनाई जा रही है। जेवर से IGI तक ग्रीनफील्ड मार्ग का काम भी शुरू हो गया है। 3000 करोड़ से 32 किलोमीटर का 6 लेन सड़क भी इस साल पूरा हो जाएगा।

दिल्ली अक्षरधाम से ईपी इंटरचेंज 3482 करोड़ का 31 किलोमीटर 6 लेन सड़क भी इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। अक्षरधाम से पुस्ता रोड लोनी होकर ईपी इंटरचेंज बागपत तक लगभग पूरा हो चुका है। थोड़ा काम बाकी है। इलेक्शन के बाद इसका उद्घाटन होगा। इसमें 17 किलोमीटर एलीवेटेड रोड के साथ नीचे तीन-तीन लेन के सर्विस रोड हैं।

गड़करी ने कहा कि दिल्ली में हमने 6 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिए हैं। उसमे से ईपी और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बन गया है। 60000 करोड़ की लागत से 4 एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। उसमें द्वारका एक्सप्रेसवे 9000 करोड़ की लागत से 8 लेन जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसमें दिल्ली में 3.6 किलोमीटर शैली टनल देश के शहरी क्षेत्र का सबसे बड़ी टनल है। यह दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। एक लाख करोड़ का 1382 किलोमीटर का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का काम दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसमें हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश तक का पूरा हो गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 12000 हजार करोड़ का 212 किलोमीटर 6 लेन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। इससे केवल 2 घंटे में दिल्ली से देहरादून जाना हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इन सबके कारण दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें